क्या हर कोई फॉलो कर सकता है No Shave November? जानें 1 महीने तक शेविंग न करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान
नवंबर का महीना आते ही कई लोग No Shave November फॉलो करने लगते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह कॉन्सेप्ट आपकी त्वचा के लिए आखिर सही भी है या फिर नहीं? आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि एक महीने यानी 30 दिनों तक शेविंग न करने का स्किन पर क्या असर (No-Shave November Risks) पड़ सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। No-Shave November Risks: कई पुरुषों को रोजाना शेविंग करना पसंद होता है, जबकि कुछ लोग हफ्तों या महीनों तक दाढ़ी बढ़ाना पसंद करते हैं। नवंबर का महीना 'No Shave November' के लिए जाना जाता है। ऐसे में, अगर आप भी इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं तो दाढ़ी बढ़ाने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि पुरुषों को हफ्ते में कितनी बार दाढ़ी ट्रिम करनी चाहिए और महीने भर दाढ़ी न बनाने से आपकी त्वचा को क्या नुकसान (No-Shave November Side Effects) हो सकते हैं।
क्या महीने भर शेविंग न करना सही है?
महीने भर दाढ़ी रखने से त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता, बशर्ते कि आप अपनी दाढ़ी की नियमित रूप से सफाई करें। खासकर जब दाढ़ी लंबी हो, तो उसे रोजाना क्लीन करना जरूरी है। दिनभर की भागदौड़ में हमारे चेहरे पर धूल-मिट्टी, बैक्टीरिया, तेल और मृत त्वचा कोशिकाएं जमा हो जाती हैं। इनसे बचने के लिए चेहरे को फेसवॉश या क्लींजर से धोना चाहिए। अगर दाढ़ी लंबी हो और उसकी सफाई न की जाए तो स्किन इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इससे पोर्स बंद हो सकते हैं और रैशेज या जलन की तकलीफ हो सकती है।यह भी पढ़ें- दाढ़ी का ये फैशन आखिर क्यों है खास? कब और किस वजह से हुई थी No Shave November कैंपेन की शुरुआत