Whiteheads Home remedies: व्हाइट हेड्स ने छीन ली है चेहरे की खूबसूरती, तो इन घरेलू नुस्खों से करें इसे ठीक
Whiteheads Home remedies चेहरे कंधे गर्दन पर नजर आने वाले छोटे-छोटे दाने व्हाइटहेड्स होते हैं। जो धूल गंदगी बैक्टीरिया और सीबम के ज्यादा प्रोडक्शन की वजह से बनते हैं। तो अगर आप भी इनसे बहुत परेशान हैं तो यहां दिए जा रहे घरेलू नुस्खों को करें ट्राय।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Tue, 24 May 2022 08:45 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क, Whiteheads Home remedies: व्हाइट हेड्स चेहरे पर दिखने वाले छोटे- छोटे दाने होते हैं। जो पिंपल्स जितने न ही बड़े होते हैं और न ही इनमें बहुत दर्द होता है लेकिन इससे चेहरे की खूबसूरती कम जरूर हो जाती है। तो चेहरे पर नजर आ रहे इन दानों को नोंच कर हटाने की गलती न करें क्योंकि ये इतनी आसानी से नहीं जाते उल्टा आपके चेहरे पर निशान और घाव जरूर बन जाएंगे। तो आज हम ऐसे कुछ घरेलू व नेचुरल उपायों के बारे में जानेंगे जिससे दूर हो सकती है व्हाइट हेड्स की प्रॉब्लम।
1. शहद दरअसल शहद में एंटीबैक्टीरियल और घाव को भरने वाले गुण होते हैं। जिससे एक्ने वाले बैक्टीरिया का असर काफी हद तक कम हो जाता है और ये धीरे-धीरे व्हाइट हेड्स गायब होने लगते हैं।
आपको चाहिए- एक चम्मच शहदऐसे करें इस्तेमाल
- शहद को हल्का सा गर्म कर लें।- इसे व्हाइट हेड्स पर लगाकर कम से कम 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें।
- समय पूरा होने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें।- इसे जब तक व्हाइटहेड्स चले न जाएं लगातार इस्तेमाल करते रहें।2. एप्पल साइडर विनेगरएप्पल साइडर विनेगर में एंटीमाइक्रोबियल तत्व होते हैं जो एक्ने फैलाने वाले बैक्टीरिया के असर को कम करता है। इसके अलावा इसका एसिडिक तत्व भी एक्ने और व्हाइटहेड्स के असर को कम करने में बेहद प्रभावी है। आपको चाहिए- दो चम्मच एप्पल साइडर विनेगर, दो चम्मच पानी, एक कॉटन बॉल
ऐसे करें इस्तेमाल - एप्पल साइडर विनेगर में पानी की मिलाकर इसे सबसे पहले डायल्यूट कर लें।- इसे व्हाइट हेड्स पर लगाकर 4-5 मिनट के लिए छोड़ दें। जब भी नहाने जाएं तब आराम से धो लें।- इसे आप रोजाना रात में लगाएं और सुबह उठकर धो लें। 3. बेकिंग सोडाबेकिंग सोडा बहुत ही बेहतरीन एक्सफोलिएटर है जो त्वचा और पोर्स में जमी गंदगी को साफ करता है जिससे व्हाइट हेड्स की प्रॉब्लम धीरे-धीरे कम होती जाती है।
आपको चाहिए- दो से तीन चम्मच बेकिंग सोडा, पानीऐसे करें इस्तेमाल - बेकिंग सोडा और पानी को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें।- इसे व्हाइट हेड्स पर लगाकर कम से कम 15-20 मिनट रखें।- धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।- हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल करें जब तक व्हाइट हेड्स पूरी तरह से चला न जाए।Pic credit- freepik