Sunscreen & Makeup: मेकअप के साथ कितना जरूरी होता है सनस्क्रीन लगाना? आइए जानें एक्सपर्ट की राय
Sunscreen Makeup सूरज से निकलने वाली यूवीए यूवीबी और यूवीसी किरणें टैनिंग सनबर्न डार्क स्पॉट्स पिग्मेंटेशन और यहां तक कि स्किन कैंसर तक की वजह बन सकती हैं। फिर भी ज्यादातर लोग सनस्क्रीन लगाने से बचते हैं।
By Ritu ShawEdited By: Ritu ShawUpdated: Thu, 27 Apr 2023 04:27 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Sunscreen & Makeup: हम सभी जानते हैं कि सूरज की यूवी किरणें हमारी त्वचा को किस कदर नुकसान पहुंचाती हैं। यह जानने के बावजूद हम में से कितने लोग रोज सनस्क्रीन लगाते हैं? सूरज से निकलने वाली यूवीए, यूवीबी और यूवीसी किरणें टैनिंग, सनबर्न, डार्क स्पॉट्स, पिग्मेंटेशन और यहां तक कि स्किन कैंसर तक की वजह बन सकती हैं। लेकिन हम में से ज्यादातर लोग सनस्क्रीन लगाने से बचते हैं, वजह है इसके बारे में कम जानकारी होना। कई लोगों का मानना है कि मॉइश्चराइजर लगाने के बाद सनस्क्रीन स्किन को ऑयली बना देती है, वहीं कुछ लोग मानते हैं कि मेकअप की 2-3 परत सूरज से बचाने के लिए काफी होंगी।
जबकि सच्चाई यह है कि सनस्क्रीन के अलावा किसी भी तरह की क्रीम या मेकअप आपको सूरज की हानिकारक किरणों से बचा नहीं सकता। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए जागरण लाइफस्टाइल की टीम ने मनिपाल हॉस्पिटल व्हाइटफील्ड के त्वचाविज्ञान सलाहकार, डॉ. प्रवीण भारद्वाज से बात की।
सनस्क्रीन लगाना क्यों है जरूरी?
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि सनस्क्रीन हमारे लिए कई कारणों से जरूरी है। यह हमें हानिकारक यूवी किरणों से बचाने में मदद करती है। इसके अलावा ल्यूपस जैसा ऑटोइम्यून रोग और ज़ेरोडर्मा पिगमेंटोसम जैसे जेनेटिक फोटोसेंसिटिविटी डिसऑर्डर को फैलने से रोकने के लिए धूप से बचने की जरूरत होती है।कई बार लोगों के मन में यह सवाल होता है कि आखिर कितना SPF हमारे लिए आदर्श होता है?डॉ. भारद्वाज के मुताबिक स्किन पर रोज इस्तेमाल करने के लिए SPF 30 पर्याप्त होता है। वहीं, अगर आप समुद्र की किनारे या फिर किसी हिल स्टेशन पर गए हैं, तो वहां 50 या इससे ज्याद SPF तक कि सनस्क्रीन लगाने की सलाह दी जाती है। साथ ही न सिर्फ एसपीएफ की मात्रा अहम होती है, बल्कि इसे दिन में कई बार लगाना भी आवश्यक होता है।
क्या मेकअप के साथ भी सनस्क्रीन लगाना जरूरी होता है?
डॉक्टर के मुताबिक आप भले ही मेकअप कर रहे हों, लेकिन इसके साथ सनस्क्रीन भी जरूर लगाना चाहिए। आप सनस्क्रीन को मेकअप बेस की तरह लगा सकते हैं। वहीं, कुछ ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स भी आते हैं, जिनमें पहले से ही एसपीएफ होता है। अगर आपको अलग से सनस्क्रीन नहीं लगाना है, तो इस तरह का मेकअप खरीद सकते हैं।