Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Winter Hair Care: इन टिप्स की मदद से पाएं सर्दियों में फ्रिजी बालों की समस्या से छुटकारा

Winter Hair Care सर्दियों में अगर आप भी ड्राय और फ्रिजी बालों की समस्या से परेशान हैं तो कहीं आप भी नहीं कर रही हैं ये गलतियां। अगर ऐसा है तो आज ही बदल लें ये आदतें क्योंकि ये पहुंचा सकती हैं बहुत ज्यादा नुकसान।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Wed, 23 Nov 2022 08:04 AM (IST)
Hero Image
Winter Hair Care: इन टिप्स की मदद से पाएं सर्दियों में फ्रिजी बालों की समस्या से छुटकारा

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Winter Hair Care: सर्दियों के मौसम में स्कैल्प और बालों में रूखापन बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। जिसके वजह से बालों में फ्रिजीनेस की समस्या भी बढ़ती जाती है। जिसे दूर करने के लिए ज्यादातर महिलाएं तमाम तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स यूज करती हैं। लेकिन किसी भी प्रोडक्ट को यूज करने से पहले जरा गौर करें कि क्या आप बालों की सही तरह से देखभाल कर रही हैं? क्योंकि फ्रिजीनेस का सीधा कनेक्शन हेयर केयर से जुड़ा हुआ है। आइए जानते हैं कैसे।

अगर आप गरम पानी धोती हैं बाल

सर्दियों के मौसम में लोग बाल धोने के लिए भी गरम पानी का ही इस्तेमाल करते हैं। जो बालों के टेक्सचर को खराब कर सकता है। गर्म पानी की वजह से बाल बहुत ज्यादा ड्राय हो जाते हैं और उनमें फ्रिजीनेस की समस्या बढ़ जाती है। तो फ्रिजीनेस की समस्या दूर करने के लिए ठंडे पानी से बालों को धोएं।

अगर आप रोजाना धोती हैं बाल

आपकी ये आदत भी बालों की फ्रिजीनेस को बढ़ा सकती है। तो इस आदत को तुरंत बदलें। रोजाना बाल धोने से उनका नेचुरल ऑयल निकल जाता है, जिससे बाल और भी ज्यादा रूखे और फ्रिजी नजर आते हैं। तो इससे बचने के लिए हफ्ते में 2 बार वॉश करना काफी है।

समय-समय पर नहीं करवाती ट्रिमिंग

समय-समय पर बालों को करें ट्रिमिंग कराते रहने से सिर्फ दोमुंहे बालों की ही छंटनी नहीं होती बल्कि इससे फ्रिजीनेस की समस्या भी दूर होती है। इसलिए 6-8 हफ्ते में बालों को ट्रिम करवाते रहें। इससे बाल खूबसूरत और शेप में भी नजर आते हैं।

ड्रायर का करती हैं इस्तेमाल

बालों धोने के बाद उसे सुखाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रायर भी फ्रिजीनेस को बढ़ाने का काम करते हैं। तो बालों को नेचुरली सूखने दें। फ्रिज़िंग से बचने के लिए हेयर ड्रायर को पूरी तरह अवॉयड करें। कॉटन टॉवेल बालों में रैप कर सकती हैं। 

हेयर सीरम का नहीं करती यूज 

फ्रिज़ को दूर करने के लिए हल्के गीले बालो में हेयर सीरम का इस्तेतमाल करें। इसमें मौजूद सिलिकॉन फ्रिज़ीनेस को कम करने में असरदार होते हैं। साथ ही, ये आपके बालों को एक स्मूद लुक देते हैं। 

Pic credit- freepik