April Fool's Day 2024: दोस्तों, परिवार वालों को इन शरारती, हंसाने वाले मैसेजेस के साथ करें अप्रैल फूल विश
हर साल अप्रैल का पहला दिन दुनिया भर में April Fools Day के रूप में मनाया जाता है। अप्रैल फूल्स डे पर लोग अपने दोस्तों परिवार वालों को उल्लू बनाने के लिए तरह- तरह के प्रैंक्स करते हैं। वैसे आप फनी मैसेजेस फोटोज़ ग्रीटिंग्स और स्टेटस के जरिए भी उन्हें बना सकते हैं फूल और कर सकते हैं अप्रैल फूल विश।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। April Fool's Day 2024: हर साल 1 अप्रैल का दिन दुनियाभर में अप्रैल फूल डे यानी मूर्ख दिवस के रूप में मनाया जाता है। लोग अपने दोस्तों, फैमिली के साथ तरह-तरह की मस्ती करते हैं। 1 अप्रैल का दिन खासतौर से मजाक, मस्ती के लिए ही बनाया गया है। प्रैंक या उल्लू बनाने के बाद जोर से चिल्लाकर अप्रैल फूल भी कहा जाता है। सबसे अच्छी बात कि इस दिन किए जाने वाले मजाक का लोग बुरा भी नहीं मानते। वैसे उल्लू बनाने का ये सिलसिला सिर्फ 1 अप्रैल को ही खत्म नहीं होता, बल्कि इसे पूरे महीने ही सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद अपने करीबियों के साथ मौज-मस्ती करना और एन्जॉय करना है।
इस मौके पर आप भी फनी मैसेजेस, शायरी, वॉट्सऐप स्टेटस के जरिए भी अपने खास लोगों को कह सकते हैं अप्रैल फूल।1. तुझे रब ने बनाया कितना सोना,
जी करे देखता रहूं,तुझे अप्रैल फूल बनाऊं
और खिल-खिलाकर हंसता रहूं...हैप्पी अप्रैल फूल डे2. जब तुम आईने के सामने जाते हो,
तो आईना कहता हैं ब्यूटीफुल ब्यूटीफुलजब तुम आईने से दूर जाते हो, तो आईना कहता है अप्रैल फूल, अप्रैल फूल। हैप्पी अप्रैल फूल डे!3. आप बागों के सबसे हसीन गुल हैं,हम तो बस आप के कदमों की धूल हैं,अब ज्यादा गुरुर मत करना,
क्योंकि आज अप्रैल फूल है...हैप्पी अप्रैल फूल डे4. इस कदर हम आपको चाहते हैं,की दुनिया वाले देख के जल जाते हैं,इस कदर हम आपको चाहते हैं,की दुनिया वाले देख के जल जाते हैं,यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं,लेकिन आप थोडा जल्दी बन जाते हैं।5. कमल का फूल तालाब में तैर रहा है और अप्रैल का फूल Statusपढ़ रहा है
आप सभी को हैप्पी अप्रैल फूल्स डे!6. इन हसीनों से रस्में वफ़ा,और दिल लगाना सरासर भूल है…जिस दिन ये इकरार करें मोहब्बत का,समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है..7. मैं कश्ती तू किनारा,मैं धनुष तू तीर,मैं मटर तू पनीर,मैं वर्षा तू बादल,मैं राजमा तू चावल,मैं हॉट तू कूल,मैं अप्रैल तू... फूल,
अप्रैल फूल बनाया,बड़ा मजा आया...हैप्पी अप्रैल फूल डेये भी पढ़ेंः- किसी के साथ हंसी-मजाक करना न पड़ जाए आप पर ही भारी, इसके लिए ध्यान रखें ये बातेंPic credit- freepik