Baisakhi 2024: शादी के बाद पहली बार मना रही हैं बैसाखी, तो ये 5 तरीके बना देंगे इसे हमेशा के लिए यादगार
देश के कई हिस्सों में आज बैसाखी मनाई जा रही है। यह सिख समुदाय का एक प्रमुख पर्व है जिसे पंजाब और हरियाणा समेत कई जगह धूमधाम से मनाया जाता है। अगर आप इस बार शादी के बाद की पहली बैसाखी (Baisakhi 2024) मनाने जा रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे खास तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप इस त्योहार को काफी यादगार बना सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में आज यानी 13 अप्रैल को बैसाखी (Baisakhi 2024) का त्योहार मनाया जा रहा है। यह सिख समुदाय का एक प्रमुख त्योहार है, जिसे पंजाब और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में मनाया जाता है। लोग इसे बड़ी धूमधाम से मनाते हैं और नाच-गाने से लेकर घरों में तरह-तरह के पकवान भी बनाकर खाए जाते हैं।
ऐसे में अगर आप शादी के बाद अपने पहली बैसाखी (First Baisakhi After Wedding) मना रहे हैं, तो ये आर्टिकल पढ़ना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। बता दें, कि कोई भी त्योहार नई नवेली दुल्हन के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में आइए जान लीजिए कि इस दिन आप क्या कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिससे यह बैसाखी का त्योहार एक मीठी याद बनकर आपकी जिंदगी में हमेशा के लिए उतर जाए।
एक दूसरे को दें गिफ्ट
एक दूसरे को गिफ्ट देना, प्यार और खुशी जाहिर करने का शानदार तरीका होता है। ससुराल में आपकी पहली बैसाखी है, तो आप घर के सदस्यों को तोहफे देकर भी अपनी खुशी का इजहार कर सकते हैं, क्योंकि ये त्योहार ही खुशियां बांटने का होता है।
गुरुद्वारे जा सकते हैं
सिख समुदाय में बैसाखी के त्योहार की काफी मान्यता है। ऐसे में खासतौर से नई दुल्हन को गुरुद्वारे जरूर जाना चाहिए, बता दें कि इसे कई लोग परंपरा के तौर पर भी फॉलो करते हैं। इस पहली बैसाखी पर आप गुरुद्वारे जाकर प्रार्थना कर सकते हैं, और अपनी जिंदगी में खुशियों की दुआएं मांग सकते हैं।यह भी पढ़ें- बैसाखी पर दिखना चाहती हैं सोणी, तो टीवी एक्ट्रेसेज की इन आउट फिट्स से लें आइडिया