Diwali 2023: इन मजेदार तरीकों से मनाएं बिना पटाखों वाली दिवाली
Diwali 2023 हर साल दिवाली का त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस साल हिंदुओं का यह बड़ा त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा। लोग दिवाली का जश्न पटाखे फोड़कर मनाते हैं लेकिन इससे निकलने वाले धुएं काफी हानिकारक होते हैं। ऐसे में आप बिना पटाखों वाली दिवाली भी मना सकते हैं जिससे आप सुरक्षित रहेंगे।
By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Tue, 07 Nov 2023 05:25 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diwali 2023: देशभर में दिवाली की तैयारी जोरों शोरों से चल रही हैं। इस साल यह त्योहार 12 नवंबर यानी रविवार को मनाया जाएगा। यह हिंदुओं का बड़ा त्योहार माना जाता है। लोग महीनों पहले से इस पर्व की तैयारी में जुट जाते हैं।
दिवाली पर लोग पटाखे फोड़ना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन पटाखे से निकलने वाले धुएं सेहत के लिए काफी हानिकारक होते हैं। ऐसे में आपको पटाखे फोड़ने या आतिशबाजी करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप बिना पटाखों की दिवाली मना सकते हैं।
घर पर मिठाइयां बनाएं
कोई भी त्योहार मिठाइयों के बिना अधूरा है। मार्केट में दिवाली पर मिठाइयों की दुकाने सज चुकी हैं, लेकिन आप घर पर मिठाइयां बना सकते हैं। ऐसे में आप लजीज लड्डू, बर्फी, काजू कतली आदि बना सकते हैं। आप इन मिठाइयों को अपने करीबियों को तोहफे के रूप में भी दे सकते हैं।हाउस पार्टी करें
दिवाली को यादगार बनाने के लिए आप हाउस पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। जिससे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बुला सकते हैं। इससे आपके त्योहार की रौनक और भी बढ़ जाएगी।यह भी पढ़ें: इन परंपराओं के बिना अधूरा है दिवाली का त्योहार, जरूर अपनाएं ये रीति-रिवाज
घर को सजाएं
दिये और लाइट्स से ही दिवाली की रौनक आती है। मार्केट में एक से बढ़कर एक डेकोरेटिव आइटम्स उपलब्ध हैं, जिससे आप अपने घर की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। घर के मुख्य दरवाजे और लिविंग एरिया के बाहर डेकोरेटिव लैम्प रख सकते हैं।