Father's Day 2023: सिर्फ पिता ही दे सकते हैं बच्चों को जिंदगी की ये सीख
Fathers Day 2023 दुनियाभर में हर साल जून में फादर्स डे यानी पिता दिवस मनाया जाता है। इसे महीने के तीसरे रविवार को ही सेलिब्रेट किया जाता है। पहली बार साल 1910 में फादर्स डे मनाया गया था लेकिन इसे आधिकारिक दर्जा 6 दशकों के बाद ही मिल सका।
By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee ParvezUpdated: Sat, 17 Jun 2023 01:12 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Father's Day 2023: हम सभी की जिंदगी में मां और पिता का किरदार काफी अलग होता है। मां को जहां हमारी सेहत, खाने-पीने, सलामती आदि की चिंता रहती है, वहीं पिता का फोकस हमें 'लाइफ-लेसन्स ' देने पर होता है। बचपन में उनका टोकना हमें पसंद नहीं आता और हम अपनी बात पर अड़े भी रहते हैं। हालांकि, जब जिम्मेदारियों का बोझ हम पर पड़ता है, तब हमें समझ आता है कि पापा की सीख कितनी सही थी।
कवि जॉर्ज हर्बर्ट ने बिल्कुल सही ही कहा था, "एक पिता सैकड़ों स्कूलटीचर्स से कहीं ज्यादा जरूरी होता है"। भले ही हम पढ़ने या फिर जॉब की वजह से अपने पिता के साथ या पास नहीं रह पाते, लेकिन हर जरूरी फैसला या छोटी से छोटी बात, हम उनकी सलाह के बिना नहीं करना भूलते। फादर्स डे के मौके पर आज हम बता रहे हैं ऐसी बातों के बारे में, जो हम सभी के पिता ने कई बार कही होगी, लेकिन इनका असल मतलब हमें बड़े होकर ही समझ आता है।
"मेहनत कभी बेकार नहीं जाती"
जब हम सुबह देर से उठते थे, तो हमें यही सुनने को मिलता था। उस समय यह बातें ताने की तरह लगती थीं, लेकिन अब समझ आता है कि कितनी सही थीं। कड़ी मेहनत आपको कभी भी निराश नहीं करेगी। मेहनत करने से हम में हमेशा सुधार आता है, फल जरूर मिलता है और अपनी सीमाओं का पता चलता है।
"अपनी गलतियों को स्वीकार करो, उनको छिपाने के बहाने न ढूंढ़ो"
हर पिता अपने बच्चों को अपनी गलतियों को स्वीकार करने की सीख जरूर देता है, फिर चाहे गुस्से से हो या प्यार से। अपनी गलती को स्वीकार कर लेने से कोई भी छोटा या कम नहीं हो जाता, बल्कि इससे व्यक्ति को अहसास होता है कि क्या गलत हुआ और गलती को कैसे सुधार सकते हैं।