Friendship Day 2024 Wishes: प्यार भरे मैसेज से करें दोस्तों को फ्रेंडशिप डे विश
हर साल अगस्त के पहले रविवार का दिन दुनियाभर के कई सारे देश मित्रता दिवस यानी Friendship Day के रूप में मनाते हैं। एक अच्छे और सच्चे दोस्त की जरूरत जिंदगी में हर किसी को होती है। ये रिश्ता हर किसी के लिए बहुत ही खास होता है। दोस्तों के प्रति आभार जताने क लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। मैसेज शायरी भेजकर करें उन्हें विश।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगस्त के पहले रविवार का दिन Friendship Day के तौर पर मनाया जाता है, जो आज यानी 4 अगस्त को सेलिब्रेट किया जा रहा है। कुछ देशों में यह दिन 30 जुलाई को मनाते हैं, लेकिन भारत, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूएई में यह दिन अगस्त के पहले संडे को मनाते हैं। यह दिन दोस्ती के खूबसूरत रिश्ते को समर्पित है। लोग इस दिन का जश्न अपने दोस्तों के साथ मनाते हैं। उनके साथ घूमने-फिरने, मौज-मस्ती, पार्टी की प्लानिंग करते हैं और प्यार भरे मैसेज का आदान-प्रदान भी करते हैं। आप भी अपने दोस्तों को वाट्सएप, फेसबुक पर भेजें ये मैसेजेस, कोट्स और शायरी।
फ्रेंडशिप डे विशेज 2024 (Friendship Day wishes)
1. जब सुकून नहीं मिलती इश्क की बस्ती में,तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त!2. तेरी मेरी यारी जैसे आसमां में चांद-तारों की महफिल,
मेरे दोस्त इस महफ़िल का मैं ध्रुव तारा हूं,जो तू मेरे संघर्ष समय का सारथी है,तो मैं तेरी सफलताओं का किनारा हूं।”
Happy Friendship Day3. दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती है,मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,जो पकड़ लेते हैं जिंदगी में दामन इसका,समझ लो कि जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है।हैप्पी फ्रेंडशिप डे!4. आज मत करो पढ़ाई, आओ सब मस्ती करते हैं,सारे फ्रेंड्स मिलकर पार्टी करते हैं,हां, बिल चुकाने में कोई बदमाशी नहीं करेगा,
मैं बाद में दे दूंगा, ये कोई नहीं कहेगा,अपनी पॉकेट मनी से सब अपना हिस्सा देंगे,आज सब मिलकर जिंदगी का मजा लेंगे.हैप्पी फ्रेंडशिप डेये भी पढ़ेंः- Friendship Day 2024: यूनिक और यूजफुल गिफ्ट्स देकर दोस्ती के इस दिन को बना दें और भी खास
5. जिंदगी हर पल खास नहीं होती,फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,मिलना हमारी तकदीर में लिखा था वरना,इतनी प्यारी दोस्ती कभी इत्तेफाक नहीं होती।हैप्पी फ्रेंडशिप डे!”6. कुछ सालों के बाद न जाने क्या समां होगा,पता नहीं कौन सा दोस्त कहाँ होगा.फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में,जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।
Happy Friendship Day!ये भी पढ़ेंः- गूगल की सर्चिंग पर छाया Friendship Day, इस वजह से हर साल अगस्त में मनाया जाता है यह दिन