Diwali 2023: दिवाली पर बच्चों को इन फन एक्टिविटीज में करें इंगेज और बनाएं उनके इस त्योहार को यादगार
Diwali 2023 दिवाली के मौके पर बच्चों से लेकर बड़ों तक में एक अलग ही उत्साह और उमंग देखने को मिलता है। लेकिन नो डाउट बच्चों में गिफ्टस पाने मिठाइयां खाने और लोगों के घर मिलने जाने की ज्यादा एक्साइटमेंट रहती है तो क्यों न इन चीज़ों के साथ ही कुछ अलग तरीके से उनकी इस दिवाली को यादगार बनाया जाए।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Thu, 09 Nov 2023 09:05 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। दिवाली का खुशियों और उमंग का त्योहार है। जिसकी धूम भारत ही नहीं, विदेशों में भी कई जगहों पर देखने को मिलती है। यह परिवारों को एक साथ जोड़ने, उपहारों का आदान-प्रदान करने और तरह-तरह के जायकों का आनंद लेने का वक्त है। इस वजह से दिवाली का बच्चों को बेसब्री से इंतजार रहता है, तो क्यों न उनकी इस बार की दिवाली की थोड़ा और हैपनिंग बनाया जाए। इन फन एक्टिविटिज में के जरिए..स्योर उन्हें बहुत पसंद आएगी।
दिवाली में बच्चों को शामिल करें इन फन एक्टिविटीज में
रंगोली
दिवाली पर रंगोली बनाना एक ट्रेंड है। रंगीन चावल, रंगों, फूलों और उनकी पंखुड़ियों, पत्तियों के इस्तेमाल से रंगोली बनाई जाती है, तो इस बार रंगोली बनाने का काम बच्चों को सौंपे। कलर के बजाय उनसे फूलों वाली रंगोली बनाएं। जो उनके लिए आसान रहेगी साथ ही आपको उनकी क्रिएटिविटी देखने का मौका मिलेगा। रंगोली अपने कलात्मक कौशल को प्रदर्शित करने और उत्सव के माहौल में योगदान देने का एक शानदार तरीका है।
दिवाली ग्रीटिंग कार्ड बनाना
बच्चों को अपने दोस्तों और परिवार के लिए दिवाली ग्रीटिंग कार्ड बनाकर अपना प्यार और अपनापन व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करें। शुभकामनाओं वाले कार्ड के अलावा अगर आपने घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन रखा है, तो उसके इनविटेशन कार्ड्स भी बच्चों से बनवाएं। डेफिनेटली ये एक्टिविटीज वो काफी एन्जॉय करेंगे। साथ ही दिवाली ग्रीटिंग कार्ड उनके प्रियजनों के लिए त्योहार को और भी खास बना सकता है।पारंपरिक भारतीय खेल
दिवाली परिवारों के एक साथ आने और जश्न मनाने का समय है। पारंपरिक भारतीय खेल त्योहार को मजेदार बना सकता हैं। "अंताक्षरी", "लूडो," "सांप और सीढ़ी" जैसे खेलों का आनंद बच्चे और बड़े समान रूप से ले सकते हैं। गेम को और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए आप छोटे गिफ्ट या टोकन भी दे सकते हैं। ऐसे खेल त्योहारों की रौनक में चार चांद लगाते हैं।