Bhai Dooj Wishes 2023: भैया दूज पर भेजें ये खास बधाई संदेश, भाई-बहन का रिश्ता होगा और भी मजबूत
Bhai Dooj Wishes 2023 भाई-बहन का रिश्ता सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है। इस रिश्ते में चाहे कितनी भी तकरार हो लेकिन भाई-बहन एक-दूसरे का साथ पूरी जिंदगी निभाते हैं। रक्षाबंधन की तरह भाई दूज का त्योहार भी भाई-बहन के अटूट रिश्ते को दर्शाता है। इस साल यह त्योहार 14 नवंबर को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर आप ये बधाई संदेश शेयर कर सकते हैं।
By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Mon, 13 Nov 2023 01:42 PM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली । Bhai Dooj Wishes 2023: देशभर में भाई दूज की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। हर साल भाई दूज का त्योहार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि को मनाया जाता है। रक्षाबंधन की तरह भाई दूज का त्योहार भी भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शाता है। कई जगहों पर इस त्योहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन बहनें भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने भाई-बहन को भैया दूज की बधाई संदेश भी भेज सकते हैं।
1. बहन-भाई का प्यार है अटूट नहीं चाहिए महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे हमेशा मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
भाई दूज की शुभकामनाएं!2. प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।3. बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट बना रहे यह बंधन हमेशा खूब भाई दूज की शुभकामनाएं !4. भाई दूज का है आया शुभ त्योहार बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट, बना रहे ये बंधन हमेशा। यह भी पढ़ें: पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए इस बार इन तरीकों से मनाएं दिवाली
5. याद है हमारा वो बचपन वो लड़ना-झगड़ना और मनाना यही होता है भाई बहन का असल प्यार।6. चंदन का टीका नारियल का उपहार भाई की उम्मीद, बहना का प्यार खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार। भाई दूज की शुभकामनाएं!7. भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है
इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है मेरी तो रब से यही दुआ है सभी भाई-बहन में प्यार बना रहे और कोई भी उन्हें अलग न कर पाए।8. भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन प्रेम और विश्वास का बंधन तेरे माथे पर लगाऊं चंदन मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल।
हैप्पी भाई दूज 2023!9. आरती की थाली मैं सजाऊं कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करूं संकट ना आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!10. फूल बरसाओ, चंदन का टीका लगाओ आज मेरा भाई मेरे घर आया है
लेकर तोहफे में बचपन की यादें भाई-बहन का रिश्ता निभाया है। हैप्पी भाई दूज 2023यह भी पढ़ें: फैंसी लाइट्स और झूमर से नहीं, बल्कि घर में पड़ी इन बेकार चीज़ों से सजाएं दिवाली में घर