Chaitra Navratri 2024 Wishes: चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
9 अप्रैल से Chaitra Navratri की शुरुआत हो चुकी है। पूरे नौ दिनों तक चलने वाला यह पर्व मां दुर्गा को समर्पित होता है। भक्तगण नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं और उनके लिए व्रत रखते हैं। इस पावन अवसर पर लोग अपने परिवार वालों करीबियों और दोस्तों को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Chaitra Navratri 2024 Wishes: चैत्र नवरात्र 9 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। मां दुर्गा को समर्पित होता है नवरात्र का त्योहार। जिसमें पूरे नौ दिनों तक भक्तगण मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करते हैं और व्रत भी रखते हैं। मां की पूजा-अर्चना के साथ कलश स्थापनी भी की जाती है। भारत में नवरात्र का पर्व साल में दो बार मनाया जाता है। चैत्र नवरात्र का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है, क्योंकि इसी दिन से हिंदू नव वर्ष की भी शुरुआत होती है।
नवरात्र पर मां की कृपा पाने के लिए लोग अपने परिवार, करीबियों और दोस्तों को शुभकामना संदेश भेजते हैं, तो आप भी इस पावन पर्व पर अपने दोस्तों, करीबियों को मां दुर्गा की कृपा के साथ ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।1. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।हैप्पी चैत्र नवरात्र
2. जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,हमारी भक्ति का आधार है मांसबकी रक्षा की अवतार है मां,नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं
3. मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,खुशियां महके आपके घर-आंगन,
चैत्र नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं4. लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो,गणेश का निवास हो,और मां दुर्गा के आशीर्वाद सेआपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं।
5. नव कल्पना नव ज्योत्सना नव शक्ति नव अराधनानवरात्र के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।चैत्र नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं।6. मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,इस नवरात्र आप पर बरसे मां की कृपा,
ख़ुशियां महके आपके घर-आंगन मेंहैप्पी चैत्र नवरात्र!
7. हमको था जिसका इंतजार,वो घड़ी आ गई,होकर सिंह पर सवार,माता रानी आ गई…हैप्पी चैत्र नवरात्र।8. सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण मेंहम हैं उस मां के चरणों की धूलआओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूलचैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं।ये भी पढ़ेंः- चैत्र नवरात्र के पहले का दिन शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा विधि तक, यहां जानें संपूर्ण जानकारीPic credit- freepik