Hindi Diwas 2023 Wishes: इन खास संदेशों से अपने करीबियों को दें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
Hindi Diwas 2023 Wishes देशभर में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है भारत में लोगों को हिंदी के महत्व के बारे में बताना। इस खास मौके पर कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। आप इस अवसर पर इन मैसेजेस के जरिए हिंदी दिवस की शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Thu, 14 Sep 2023 07:20 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hindi Diwas 2023 Wishes: हर साल 14 सितंबर का दिन हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन हिंदी भाषा की समृद्धि और विकास के लिए मनाया जाता है। लोगों को इस भाषा के प्रति जागरूक करने के लिए हिंदी दिवस मनाया जाता है।14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था। हिंदी सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बोली जाती है। आप भी हिंदी दिवस के मौके पर इन खास कोट्स के जरिए अपने करीबियों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,हमारी पहचान भी है ,
तो आइए हिंदी बोलें, हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं।हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है।हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।कबीर का गायन है हिंदी,सरल शब्दों में कहा जाए,तो जीवन की परिभाषा है हिंदी।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।हिन्दी मेरा ईमान है,हिन्दी मेरी पहचान है,हिन्दी हूं मैं वतन भी,मेरा प्यारा हिंदुस्तान है।हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।जैसे रंगों के मिलने सेखिलता है बसंत,वैसे भाषाओं की मिश्री सीबोली है हिन्दीहिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है।हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।एक देश की एक भाषा हो,एक सरल पहचान होभुगत लिया बहुत, अब तय कर लोहिंदी का ये हिंदुस्तान है।हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।हम सब मिलकर दे सम्मान,
निज भाषा पर करें अभिमान,हिंदुस्तान के माथे की बिंदी,जन-जन की आत्मा बने हिंदी।हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।हिंदी को आगे बढ़ाना है,उन्नति की राह पर ले जाना है,केवल एक दिन ही नहीं,हमें नित हिंदी दिवस मनाना हैहिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं