Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Independence Day 2024: देशभक्ति से भरपूर इन संदेशों के जरिए कहें अपने करीबियों को हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

पूरे देश में आज आजादी का जश्न (Happy Independence Day 2024) मनाया जा रहा है। 15 अगस्त का दिन इतिहास के पन्ने में काफी अहमियत रखता है। साल 1947 को इसी दिन अंग्रेजों से हमें आजादी मिली थी। इस दिन की याद में हर साल धूमधाम से स्वंतत्रता दिवस मनाते हैं। ऐसे में इस खास मौके पर आज इन देशभक्ति से भरे संदेशों से अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 15 Aug 2024 08:43 AM (IST)
Hero Image
इन संदेशों से दें अपने को बधाई (Picture Credit- Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में आज आजादी का जश्न (Independence Day 2024) मनाया जा रहा है। 15 अगस्त 1947 का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है। यह वही दिन है जब अंग्रेजों की गुलामी से भारत को आजादी मिली थी और इसी आजादी के जश्न को हर साल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हर कोई एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता है और आजादी इस लड़ाई में अपनी जान गंवाने करने वाले वीर सैनानियों के प्रति आभार भी व्यक्त करते हैं।

अगर आप भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने दोस्तों, परिवार और करीबियों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो देशप्रेम से भरपूर यह मैसेज (Happy Independence Day Wishes) आपके काम आएंगे।

यह भी पढ़ें- आजादी के लिए 15 अगस्त का दिन ही क्यों चुना गया था, छिपी है बड़ी वजह

1. कुछ नशा तिरंगे की आन का है

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिन्दुस्तान का है।

भारत माता की जय

2. फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई

हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं

जो मिट गए देश पर हम

उनको सलाम करते हैं !

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई

3. आजादी की कभी शाम न होने देंगे

शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे

बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में

तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे।

भारत माता की जय

4. भारत के स्वतंत्रता का, सारे जग में मान,

दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,

सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,

इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।

जय हिंद

5. कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना

कभी तपती धूप में जल के देख लेना

कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की

कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।

भारत माता की जय

6. वतन हमारा मिसाल है प्यार की

तोड़ता हमेशा है दीवार नफरत की.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

7. सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है

जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है

निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है

Happy Independence Day !

यह भी पढ़ें- ध्वजारोहण और झंडा फहराने में क्या है अंतर, 15 अगस्त के दिन अपनाया जाता है कौन-सा तरीका?