Move to Jagran APP

Kiss Day 2024 Wishes: 'किस डे' पर पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक विशेज और शायरी, गार्डन-गार्डन हो जाएगा उनका दिल

कपल्स के लिए वैलेंटाइन वीक का हर दिन काफी मायने रखता है। 7 फरवरी से शुरू हुए इस वीक के सातवें दिन यानी 13 फरवरी को किस डे के तौर पर मनाया जाता है। प्यार को बयां करने का एक खास तरीका होता है किस। ऐसे में आप इस दिन अपने पार्टनर को विश करने के लिए कुछ स्पेशल लाइन्स खोज रहे हैं तो यहां देख लीजिए कुछ शानदार कोट्स।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 12 Feb 2024 05:56 PM (IST)
Hero Image
'किस डे' पर पार्टनर को इस अंदाज में करें विश
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Kiss Day 2024 Wishes: वैलेंटाइन वीक के हर दिन को कपल्स शानदार तरीके से मनाते हैं। हर कोई अपने पार्टनर को इन दिनों अलग-अलग तरीके से स्पेशल फील करवाना चाहता है। 13 फरवरी को दुनियाभर में 'किस डे' का सेलिब्रेशन होता है। प्यार और लगाव को बयां करने के लिए 'किस' काफी शानदार तरीका है। ऐसे में इस दिन आप अपने पार्टनर से दूर हैं या उन्हें सुबह-सवेरे अपने स्पेशल से मैसेज से खास फील करवाना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां आप 'किस डे' की कुछ बेहतरीन शायरी और कोट्स को देख सकते हैं।

1) न होती है Kiss की कोई भाषा,

और ना ही होती है कोई इसकी जात,

आज के दिन कर लो मुझे तुम एक किस,

क्योंकि मैं तुम्हें कर रहा हूं बहुत Miss।

हैप्पी किस डे...

यह भी पढ़ें- Valentine's Day पर करना चाहते हैं 'लेडी लव' को इम्प्रेस, तो ये 4 स्टाइलिंग टिप्स करेंगे आपकी मदद

2) ना आप करना कुछ, ना करेंगे हम कुछ,

खामोश आप भी रहना, चुप हम भी रहेंगे,

भरकर एक-दूसरे को अपनी बाहों में,

फिर करेंगे एक प्यारी सी किस।

हैप्पी किस डे...

3) आज बारिश में तेरे संग नहाना है,

सपना ये मेरा कितना सुहाना है,

बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठों पे,

उन्हें अपने होंठों से उठाना है।

हैप्पी किस डे...

4) मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,

एक नई शुरुआत का पैगाम हो,

मिले तेरे होंठ मेरे होंठों से ऐसे,

जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो.

हैप्पी किस डे...

5) हौले से फिर वो नजरों से नजरे मिलाती है,

किस कर मेरे लबों को फिर सीने से लग जाती है।

हैप्पी किस डे... 

6) जब आती है याद तुम्हारी,

तो करके आंखें बंद तुम्हे मिस कर लेते हैं,

मुलाकात तो रोज़ हो नहीं पाती,

हम अपने ख्यालों में ही किस कर लेते हैं।

हैप्पी किस डे...

यह भी पढ़ें- प्यार बढ़ाने के साथ ही कई बीमारियों का भी खतरा टाल सकती है किसिंग, जानें कैसे

Picture Courtesy: Freepik