Holi 2024: होली के सेलिब्रेशन में डिस्टर्ब न हो जाए पेट्स की हेल्थ, ऐसे रखिए अपने पालतू कुत्ते-बिल्ली का ख्याल
Pet Owners के लिए होली का जश्न मनाने के साथ-साथ अपने बेजुबान जानवर की देखभाल करना भी काफी जरूरी होता है। इन दिनों इन्हें सांस संबंधी कई प्रकार की एलर्जी का खतरा रहता है। कई बार रंगों या कलर स्प्रे आदि से होने वाला इन्फेक्शन पेट्स के लिए बहुत घातक भी साबित हो सकता है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं होली के दौरान इनकी देखभाल करने के कुछ टिप्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Holi 2024: होली का त्योहार सभी लोग अपने-अपने तरीके से मौज मस्ती के साथ मनाते हैं। इस दिन घर में महमानों के आने जाने का सिलसिला भी चलता रहता है। ऐसे में जिन लोगों के घर पालतू जानवर होते हैं, उनके लिए अपने पेट्स का खास ख्याल रखना काफी जरूरी हो जाता है।
इनकी देखभाल किसी छोटे बच्चे की तरह की करनी होती है, क्योंकि रंग, पानी के गुब्बारे, कलर स्प्रे जैसे तमाम केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स के चलते पेट्स की सेहत खराब हो सकती है। ऐसे में अगर आपके घर में भी पालतू कुत्ता या बिल्ली है, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको बताएंगे होली के दिन इन बेजुबानों की देखभाल करने के कुछ स्पेशल टिप्स।
सेफ जगह पर रखें
होली के दौरान आपके घर में भी कई लोग आते-जाते होंगे। इस बीच आपको चाहिए कि पेट्स को एक ऐसे कमरे में शिफ्ट कर दें, जहां महमान न आ सकें। कम से कम घर के एक सदस्य को उनके साथ रहना चाहिए, जिससे वे भी परेशान न हों। बता दें, डॉग या कैट्स की कई नस्लें ऐसी होती हैं, जो हल्के से रंग या गुलाल को भी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं, और इससे उन्हें आंखों या त्वचा से जुड़ी तकलीफ हो जाती है।
यह भी पढ़ें- इन फूलों की मदद से तैयार करें होली के लिए नेचुरल लाल, नीले, पीले रंग के गुलाल
मीठी चीजों से रखें दूर
होली के त्योहार पर घरों में कई तरह के पकवान बनते हैं, ऐसे में आप अपने पालतू कुत्ते या बिल्ली को ये मीठे या तले भुने पकवान खाने के लिए बिल्कुल भी न दें। इससे उनकी सेहत पर काफी खराब असर पड़ सकता है। ऐसे में आपको चाहिए कि पेट्स को उन्हीं का फूड खिलाएं।