Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

International Daughter’s Day 2023: बेटी दिवस पर इन खूबसूरत संदेशों के जरिए लुटाएं अपनी लाडली पर प्यार

International Daughter’s Day 2023 घर की लक्ष्मी कही जाने वाली बेटियों को चहल-पहल से पूरा घर गूंजता रहता है। हालांकि आज भी कई लोग ऐसे हैं जो लड़कियों को बोझ मानते हैं और उन्हें बेटों से कम सकते हैं। इस रूढ़िवादी सोच से बेटियों को बचाने के मकसद से हर साल सितंबर के चौथे रविवार को अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया जाता है।

By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sun, 24 Sep 2023 12:20 PM (IST)
Hero Image
बेटी दिवस पर इन संदेशों के जरिए जताएं अपना प्यार

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। International Daughter’s Day 2023: बेटियों को घर की लक्ष्मी कहा जाता है। जिस घर में बेटियां होती हैं, जहां हमेशा खुशियां रहती हैं। घर में चहल-पहल बनाए रखने वाली बेटियों की हंसी से पूरा घर पर गूंजता रहता है। हालांकि, आज भी कई जगह बेटियों को बेटों से कम आंका जाता है। आज भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो बेटी के जन्म पर खुश नहीं होते, क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि बेटियां पराई होती हैं और बेटे वंश आगे बढ़ाने वाले होते हैं।

इस रूढ़िवादी विचारधारा के चलते आज ही कई जगहों पर कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसे कृत्य किए जाते हैं। ऐसे में इस छोटी सोच से बेटियों को बचाने और उन्हें एक उज्जवल भविष्य देने के मकसद से हर साल सितंबर में अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया जाता है। हर साल सितंबर के चौथे रविवार को यह दिन मनाया जाता है। इस खास मौके पर अगर आप भी अपनी लाडली के लिए अपना प्यार लुटाना चाहते हैं, तो इन खूबसूरत और भावुक संदेशों के साथ उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं।

बेटी के बिना जीवन है सूना,

उनकी हंसी हमारे जीवन का सोना।

बेटी दिवस पर यह शायरी है उनके नाम,

हमेशा रहे खुश और सलामत रहे उनका संसार

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

बेटी घर में चांद की तरह जगमगाती है

जीवन में खुशियों की बूंदे बरसाती है

उसकी हर मुस्कान दिल को छू लेती है

साथ उसके खुशियों की बरसात रहती है।

हैप्पी डॉटर्स डे

बेटी की हंसी, बेटी का प्यार

जैसे कोई सुरमय संगीत

उनका स्नेह सदैव अनमोल

जीवन के हर पल को बना दे सुंदर गीत

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,

उनके साथ अनोखा होता है एहसास,

हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,

क्योंकि बेटी है जीवन का साज।

यह भी पढ़ें- Hindi Diwas 2023: हिंदी में बेहद मुश्किल हैं अंग्रेजी के इन आसान शब्दों के नाम

हैप्पी डॉटर्स डे

सितारों को छूना, मंजिल को पाना

बेटी हम तेरे सपनों को समझते हैं

लाडो हम साथ हैं तेरे,

अपने प्यार और समर्थन का इजहार करते हैं।

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

बेटी संगीत है, बेटी संस्कृति है,

बेटी वारिस है, बेटी बाग है,

बेटी विधि है, वो बेटी ही तो है

तो आपकी खुशियों की सौगात है।

हैप्पी डॉटर्स डे

खिलती हुई कली हैं बेटियां,

माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,

घर को रोशन करती हैं बेटियां,

लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां।

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा,

बेटी ही है संस्कारों का परिंदा।

अगर दोगे उसे भी खुला आसमान,

तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम।

हैप्पी डॉटर्स डे

बेटी का सपना ऊंचा उड़ने का

अपने सपनों और लक्ष्यों की ओर बढ़ने का

लाडो, हम साथ खड़े हैं हमेशा

बिटिया के सपनों को पूरा करने का वादा हम करते हैं।

बेटी दिवस की शुभकामनाएं।

पूरे घर की जान होती हैं बेटियाँ,

दो कुलों का मान होती हैं बेटियाँ,

बेटी से आबाद है घर-परिवार,

मां-बाप की आन हैं बेटियां

हैप्पी डॉटर्स डे

यह भी पढ़ें- अपनी टीनएजर बेटी से जरूर डिस्कस करनी चाहिए हर मां को ये सारी बातें

Picture Courtesy: Freepik