Move to Jagran APP

International Friendship Day 2024: अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस पर भेजने के लिए प्यार भरे शुभकामना संदेश

कई सारे देशों में 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) मनाया जाता है। जिसकी साल 2011 में शुरुआत हुई थी। दोस्ती का रिश्ता हर किसी की जिंदगी में बहुत ही खास होता है। इमोशनल सपोर्ट के साथ जिंदगी में अच्छे दोस्त का साथ आपकी खुद की ग्रोथ के लिए भी अच्छा होता है। आज के दिन प्यार भरे मैसेजेस भेजकर दोस्त के दिन को बनाएं खास।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Tue, 30 Jul 2024 09:09 AM (IST)
Hero Image
अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस बधाई संदेश (Pic credit- freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल 30 जुलाई का दिन कई सारे देशों में अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस यानी International Friendship Day के रूप में मनाया जाता है। साल 2011 में ऑफिशियली तौर पर इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई थी। फ्रेंडशिप डे अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है। जहां कुछ देश इसे 30 जुलाई को मनाते हैं, तो वहीं कुछ अगस्त के पहले संडे को, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात के साथ भारत भी शामिल है। 

दोस्ती को समर्पित यह दिन अपने खास दोस्तों को शुक्रिया बोलने और लाइफ में उनके स्पेशल स्पेस को दर्शाना भी है। इस दिन को लोग अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करते हैं। मिलते-जुलते हैं, घूमते हैं, मूवी देखते हैं, पार्टी करते हैं और गिफ्ट्स भी देकर अपना आभार जताते हैं, लेकिन अगर आप इनमें से कुछ भी प्लानिंग नहीं कर पाए हैं, तो एक प्यार भरा मैसेज भेजकर भी अपने दोस्त के दिन को खास बना सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस पर दोस्तों को इन मैसेज से करें विश

1. बदल सी गई है अब यह जिंदगी,

लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,

किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,

हमारे दोस्ती के तो जमाने हैं.

हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे

2. दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है

और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।

Happy Friendship day 2024

3. न दूर जाना तुम, न दूर हम जाएंगे

अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे

4. भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है,

उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है.

हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे

ये भी पढ़ेंः- क्यों बचपन के दोस्तों से दोबारा बात शुरू करने में महसूस होती है हिचक, आखिर क्या है इसकी वजह

5. मित्र भी तू है, बंधु भी तू है और तू ही है गुरु भी,

तेरे सहयोग से सबकुछ सीखा, अंत भी तू शुरू भी

Happy Friendship Day 2024

6. दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं,

सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते हैं,

दोस्त तो मिला करते हैं तकदीर वालों को,

मिले ऐसी तकदीर हर बार हम दुआ करते हैं।

Happy International Friendship Day

ये भी पढ़ेंः- International Friendship Day 2024: कई देशों में आज मनाया जा रहा है मित्रता दिवस, जिसकी थीम है बेहद खास