Move to Jagran APP

International Nurses Day 2024: इस थीम के साथ मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, ऐसे हुई थी इसकी शुरुआत

बीमार के इलाज में डॉक्टर और दवाओं के साथ-साथ नर्सेस का भी योगदान कम नहीं होता है। उन्हें ही सम्मान दिलाने के मकसद से दुनियाभर में हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day 2024) मनाया जाता है। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं इस दिन का महत्व इतिहास और इस साल की थीम के बारे में।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 12 May 2024 07:29 AM (IST)
Hero Image
12 मई को मनाया जा रहा है इंटरनेशनल नर्सेस डे (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। International Nurses Day 2024: किसी बीमारी से उबरने में जितना बड़ा योगदान दवाओं और इलाज का होता है, उतना ही सही देखभाल का भी होता है। इसमें डॉक्टर्स से कहीं बड़ी जिम्मेदारी नर्सेज निभाती हैं, जो 24 घंटे मरीज की देखरेख में लगी रहती हैं। इन्हें सम्मान देने के मकसद से दुनियाभर में हर साल 12 मई को ‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस’ मनाया जाता है। आइए जानते हैं कि कैसे हुई थी इसे मनाने की शुरुआत और क्या है इस साल की थीम।

क्यों मनाया जाता है नर्स दिवस?

हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। दरअसल, 1820 में इसी दिन मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था। यही वजह है कि इस दिन को समाज और हेल्थकेयर इंडस्ट्री में नर्सों के योगदान को याद करने, इस प्रोफेशन को बढ़ावा देने और नर्सेस को सम्मान देने के मकसद से 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस द्वारा इसे मनाने की घोषणा की गई।

यह दिन इन मेहनती पेशेवरों के योगदान की याद दिलाता है, जिनके बिना स्वास्थ्य सेवाएं अधूरी हैं। कोविड महामारी में भी आपने देखा होगा, कि कैसे फ्रंटलाइन में खड़े होकर यह लोग हर एक जिंदगी को बचाने की कोशिश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- Nurse Day पर अपनी देखभाल करने वाली नर्सेस को ऐसे करें विश, भेजें ये प्यारे संदेश

कब हुई थी इसे मनाने की शुरुआत?

इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स (ICN) ने साल 1974 में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की थी, फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सम्मान में 12 मई को आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाने का फैसला लिया गया और तभी से हर साल यह खास दिन मनाया जा रहा है।

क्या है इस साल की थीम?

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2024 की थीम "हमारी नर्सें। हमारा भविष्य। देखभाल की आर्थिक शक्ति।"  यानी (Our Nurses. Our Future. The economic power of care) घोषित की गई है।

यह भी पढ़ें- कहीं आप भी तो नहीं कर रहे पीरियड्स के दौरान ये 4 गलती?