Janmashtami 2024: लड्डू गोपाल के झूले को बनाना है और भी खास, तो यहां देखें कुछ स्पेशल डेकोरेशन आइडियाज
कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) का त्योहार इस साल 26 अगस्त को मनाया जाएगा। इस त्योहार में भक्तजन बाल गोपाल को झूले में बिठाकर भोग लगाते हैं। ऐसे में अगर आप लड्डू गोपाल के झूले को सजाने के लिए आइडियाज (Laddu Gopal Jhula Decoration Ideas) खोज रहे हैं तो हम बेहद खास डिजाइन लेकर आए हैं। इनसे उनका झूला बेहद सुंदर दिखेगा।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Laddo Gopal Jhula Decoration Ideas: जन्माष्टमी का त्योहार इस साल 26 अगस्त को मनाया जा रहा है। मान्यताएं हैं कि इसी दिन भगवान कृष्ण ने धरती पर अवतार लिया था। इसलिए इस दिन रात के 12 बजे मंदिरों और घरों में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसके लिए भगवान कृष्ण के बाल अवतार की प्रतिमा को झूले पर बिठाया जाता है और भक्तजन उन्हें झूला झुलाकर और माखन-मिश्री का भोग लगाया जाता है। लड्डू गोपाल को झुलाने के लिए उनके झूले को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम नंद गोपाल का झूला सजाने के लिए कुछ आइडियाज लेकर आए हैं। इनकी मदद से आप जन्माष्टमी के मौके पर किशन कन्हैया के झूले की शोभा बढ़ा सकते हैं।
आइडिया-1
(Picture Courtesy: Instagram)
इस तस्वीर की मदद से आप भी लड्डू गोपाल के झूले को सजा सकते हैं। आपको कुछ मोतियों, गोंद, लेस और रंग की जरूरत पड़ेगी। इस डिजाइन से झूला सजाना आसान भी है और इससे उसका लुक भी बेहद खास लगेगा।यह भी पढ़ें: इस जन्माष्टमी श्री कृष्ण को जरूर चढ़ाएं ये 11 पारंपरिक भोग, घर पर भी कर सकते हैं तैयार
आइडिया- 2
(Picture Courtesy: Instagram)इस तरह सजे झूले में बाल गोपाल बेहद खूबसूरत नजर आएंगे। इसके लिए आप बाजार से कुछ प्लास्टिक या कपड़े से बनें फूल ले आएं और फेयरी लाइट्स, लेस, गोंद और मोतियां इकट्ठा करें और झटपट इस तस्वीर की मदद से झूला सजा लें।