Kick Day 2023: किक डे पर अपने दोस्तों को भेजें ये मजेदार संदेश
वैलेंटाइन वीक के बाद अब लोग एंटी-वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर इस वीक के तहत आज यानी 16 फरवरी को किक डे मनाया जा रहा है। ऐसे में इस दिन अगर आप किसी को कोई मैसेज भेजना चाहते हैं तो ये कोट्स आपके काम आएंगे।
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Thu, 16 Feb 2023 11:25 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Kick Day 2023: एक हफ्ते तक चले प्यार भरे वैलेंटाइन वीक के बाद एंटी-वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। इसी क्रम में इस वीक के दूसरे दिन यानी 16 फरवरी को किक डे के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने का खास मकसद अपने जीवन से बुरी चीजें और नकारात्मकता की निकलना है। अगर आप किसी टॉक्सिक या निगेटिव रिलेशन में हैं या फिर अपने पुराने किसी रिश्ते की वजह नकारात्मकता से घिरे हैं, तो किक डे के दिन इन सभी चीजों को लात मार कर अपने जीवन से बाहर कर सकते हैं। किक डे के मौके पर अगर आप अपने दोस्त या किसी खास तक मजेदार संदेशों के जरिए अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं, तो ये फनी मैसेजेस आपके काम आ सकते हैं।
1. साथ चलते, सुख-दुख बांटते इस सफर मेंकहीं तुमसे कोई भूल हो जाए मेरे दोस्त
तो वक्त रहते गलती सुधार लेना वरनामेरी एक किक के बाद तो उठने की कोई उम्मीद नहीं
हैप्पी किक डे2. अपनी दोस्ती में यह मुमकिन है किकिसी दिन आप मुझे अपने पास न देखेंइसका मतलब यह नहीं कि मैंने आपको छोड़ दियामैं हमेशा आपके पीछे रहूंगा ताकि गलती करने परमैं आपको किक मारकर सबक सीखा सकूं
हैप्पी किक डे3. किक पड़ने का एक बहुत बड़ा फायदा है किअच्छे खासे बे-अक्ल को अक्ल आ जाती हैसारी आशिकी माशूकी निकल जाती हैहैप्पी किक डे4. जिंदगी के उतार-चढ़ावअपने-पराए का फर्क बता देते हैंऔर हल्की सी ठोकर मंजिल केरास्ते को और आसान बना देते हैंहैप्पी किक डे5. प्यार में आशिक तबाह होने को तैयार रहते हैंलेकिन वो यह भूल जाते हैं कि
ये प्यार, इश्क, मोहब्बत के आधे-अधूरे अक्षरएक ठोकर खाने के बाद ही समझ आते हैंहैप्पी किक डे6. तेरे इश्क ने हमें फुटबॉल बना दियाजिसे देखो वो किक मारता रहता हैहैप्पी किक डे7. पत्थर से क्या मारते हो पहाड़ मार दोहम तो यूं ही मर जाएंगे बस एक आंख मार दोहैप्पी किक डे8. कोई पत्थर से न मारे मेरे दीवाने कोअगर मारना है तो लात और घूसों से मारो मेरे दीवाने को
हैप्पी किक डेPicture Courtesy: Instagram