Mother's Day 2024 Wishes: इन प्यारे संदेशों के जरिए जाहिर करें मां के प्रति अपना प्यार और आभार
सभी के जीवन में मां का एक अलग महत्व होता है। अपने बच्चों की खुशी के लिए मां अपना पूरा जीवन समर्पित कर देती है। वह एक बच्चे की पहली गुरु और दोस्त होती है। ऐसे में मां के इसी समर्पण के प्रति आभार व्यक्त करने के मकसद से हर साल मई के दूसरे रविवार को Mother’s Day 2024 मनाया जाता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मां हर व्यक्ति के जीवन में एक अलग महत्व रखती हैं। सभी की जिंदगी में मां का एक अलग स्थान होता है, जिनके बिना जीवन की कल्पना करना तक मुश्किल होता है। एक मां हमारे जीवन को आसान बनाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देती हैं। वह हमारी पहली गुरु और दोस्त होती हैं। अपने बच्चों पर अपना पूरा जीवन कुर्बान करने वाली मां के इस समपर्ण के प्रति आभार व्यक्त करने के मकसद से हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स (Mother's Day 2024) डे मनाया जाता है।
इसी क्रम में इस साल 12 मई को यह खास दिन सेलिब्रेट किया जाएगा। इस मौके पर अगर आप भी अपनी मां के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहते हैं, तो इन संदेशों की मदद से मां के लिए अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं।1. तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी गुरु, मेरी रक्षक हो
इसलिए आप हमेशा हमारे दिल के पास रहती हो।Happy Mother's Day 2024
2. जिंदगी की पहली टीचर होती है मां
जिंदगी की पहली दोस्त होती है मांजिंदगी भी मां क्योंकिजिंदगी देने वाली भी होती है मां।Happy Mother's Day 2024
3. के कदमों में ही मुझे नजर आए जन्नतमां के पास रहूं तो सुकून का अहसास हो जाएजब भी मां होती है पास तो लगता है सब कुछ है पासमां न हो पास तो लगता है दुनिया में कुछ भी नहीं खास.Happy Mother's Day 2024
4. किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां हैहमने मुस्कुराते हुए कहाजिसके घर में मां है जो जगह स्वर्ग है !!Happy Mother's Day Maa !5. दुनिया देख ली आंखों सेलेकिन सुकून मिला मां बस तेरे आंचल में।हैप्पी मदर्स डे 20246. मां शब्दों से परे है, मां एक एहसास हैजिसके बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है।
Happy Mother's Day 20247. मां के बिना दुनिया की कभी नहीं की जा सकती है कल्पनामां, आज का दिन तुम्हारे नाम, तुम्हें ढेरों खुशियां और प्यार मिले.मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!8. हर रिश्ते में मिलावट देखीकच्चे रंगों की सजावट देखीलेकिन सालों साल देखा हैमां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखीन ममता में कभी मिलावट देखी !
Happy Mother's Day Maa!9. चाहें बदल जाएं समय और संसारपर कभी नहीं बदलता मां का व्यवहार और प्यारहर खुशी से बढ़कर करती हैं आप हमें प्यार।Happy Mother's Day 202410. से लड़ना सिखाती है मांहर मुश्किल को अपनी बातों से आसान बनाती हैजिंदगी जीने का सही सार बताती है मां।Happy Mother's Day 2024