Move to Jagran APP

National Doctor's Day 2024: इन मैसेजेस, कोट्स और स्टेटस के जरिए करें नेशनल डॉक्टर्स डे विश

1 जुलाई का दिन भारत में National Doctors Day के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। महान डॉक्टर और बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र राय के सम्मान में यह दिन मनाया जाता है। यह दिन हमें डॉक्टर्स के प्रति उनके अहम योगदान के लिए अपना आभार व्यक्त करने का अवसर देता है तो इन मैसेेजेस कोट्स और स्टेटस के जरिए कहें Happy Doctors Day.

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Mon, 01 Jul 2024 09:43 AM (IST)
Hero Image
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस शुभकामना संदेश (Pic credit- freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। भगवान के बाद डॉक्टर्स ही हैं, जो इंसानों को दूसरा जीवनदान देते हैं। डॉक्टर्स जरूरतमंद लोगों को ठीक करने, उन्हें स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कोविड महामारी के दौरान इनका योगदान किसी से छिपा नहीं है, लेकिन फिर भी कई बार हम इनका धन्यवाद कहना भूल जाते हैं। डॉक्टर्स डे हमें मौका देता है, डॉक्टर्स को उनके निःस्वार्थ काम के लिए थैंक्स कहने का। 

हर साल 1 जुलाई को National Doctor's Day मनाया जाता है। भारत में पहली बार इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 1991 से हुई थी। एक जुलाई को ही डॉक्टर दिवस मनाने की एक खास वजह यह भी है कि आज ही के दिन महान चिकित्सक डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय का जन्मदिन भी होता है। 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना में इनका जन्म हुआ था। 

इस खास मौके पर आप इन मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस, ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए कर सकते हैं नेशनल डॉक्टर्स डे विश।

डॉक्टर्स डे के दिन इन मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं

1. जब आंसू होते हैं, तो आप कंधा होते हैं,

जब दर्द होता है, तो आप दवा होते हैं,

जब हादसा होता है, तो आप उम्मीद होते हैं।

हैप्पी नेशनल डॉक्टर्स डे

2. सच कहते हैं जीवन जीना एक कला है

कई बार मौत के करीब से

आपको वापस लाने वाला डॉक्टर

उसकी सही कीमत बता जाता है।

3. दवाइयां बीमारियों को ठीक करती हैं,

लेकिन सिर्फ डॉक्टर्स ही मरीजों का इलाज कर सकते हैं।

4. भगवान सबके जीवन की रक्षा खुद नहीं कर पाते,

इसलिए धरती पर अपने रूप में डॉक्टर को भेज दिया।

हैप्पी नेशनल डॉक्टर्स डे

ये भी पढ़ेंः- लक्षणों की पहचान कर तुरंत करें Dehydration दूर करने के उपाय, नहीं तो हो सकती है बड़ी प्रॉब्लम

5. सच, सच बताओ,

किस किस के साथ ऐसा हुआ है,

कि दवा से ज्यादा,

किसी डॉक्टर की मुस्कराहट ने असर दिखाया हो।

Happy Doctor's Day

6. उन सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं

जो हमेशा अपने मरीजों को सबसे पहले रखते हैं और

उन्हें स्वास्थ्य का उपहार देने की पूरी कोशिश करते हैं।

Happy Doctors Day

ये भी पढ़ेंः- National Doctor's Day 2024: हर साल 1 जुलाई को ही क्यों मनाया जाता है डॉक्टर्स डे, इसके पीछे ये है वजह