Move to Jagran APP

National Youth Day 2024 Wishes: देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस की धूम, आप भी इन कोट्स के जरिए अपनों को करें विश

National Youth Day 2024 Wishes राष्ट्रीय युवा दिवस या नेशनल यूथ डे देशभर के युवाओं को समर्पित एक दिन है। इसे हर साल 12 जनवरी को मनाया जाता है। बता दें इस दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती होती है जो कि इस डे को मनाने के पीछे का कारण भी है। ऐसे में आप भी अपने दोस्तों को यहां दिए कोट्स के द्वारा विश कर सकते हैं।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Fri, 12 Jan 2024 12:46 PM (IST)
Hero Image
नेशनल यूथ डे के मौके पर इन कोट्स के साथ करें विश
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। National Youth Day 2024 Wishes: देशभर में हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष युवा दिवस का थीम है - 'इट्स ऑल इन द माइंड', मतलब सबकुछ आपके दिमाग में है। यानि आप कुछ करने का ठान लें, तो उसे पूरा करने से आपको कोई रोक नहीं सकता है। युवाओं को डेडिकेटेड ये दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) पर मनाया जाता है। उनका जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था।

दरअसल, UNO ने इसे मनाने की शुरुआत 1984 में की थी। वहीं, भारत सरकार साल 1984 से स्वामी विवेकानंद जयंती को नेशनल यूथ डे के रूप में मनाती आ रही है। बता दें, इस दिन को सेलिब्रेट करने के पीछे मोटिव स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों को युवा पीढ़ी के सामने लाना है, जिससे वे अपने जीवन में इन्हें उतारकर सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकें। ऐसे में आइए जानें इस दिन से जुड़े कुछ कोट्स जिनके जरिए आप भी अपने दोस्तों को विश कर सकते हैं।

- युवा दिवस के अवसर पर,

आइए हम सब मिलकर,

अपने देश को बेहतर बनाने के लिए,

युवाओं के कल्याण और,

खुशी की दिशा में योगदान दें।

राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें- भारत में एक नहीं पांच बार मनाया जाता है न्यू ईयर, जानें कब और क्यों मनाया जाता है इन्हें

-एक राष्ट्र के युवा उच्च आत्माओं,

और उत्साह से भरे होते हैं,

और यही एक देश के भविष्य,

को परिभाषित करता है।

आपको राष्ट्रीय युवा दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।

- प्रत्येक राष्ट्र के युवा जमीन से जुड़े,

प्रेरित और जीवन में केंद्रित रहें,

राष्ट्र की प्रगति की दिशा में काम करें।

राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं

- युवा दिवस का उत्सव अधूरा है,

अगर हम युवाओं के जीवन को,

हर संभव तरीके से बेहतर बनाने की,

दिशा में काम नहीं करते हैं।

राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं।

- स्वतंत्र होने का साहस करो,

जहां तक तुम्हारे विचार जाते हैं,

वहां तक जाने का साहस करो,

और उन्हें अपने जीवन में उतारने का साहस करो।

राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें- जानें हर साल क्यों मनाया जाता है 'राष्ट्रीय युवा दिवस' और क्या है इस साल की थीम

Picture Courtesy: Freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram