Propose Day 2024: प्रपोज डे पर करना चाहते है इजहार-ए-इश्क, तो इन विदेशी भाषाओं में कहें ‘I Love You’
वैलेंटाइन डे के दूसरे दिन आज Propose Day 2024 मनाया जा रहा है। यह दिन अपने प्यार का इजहार करने का एक बढ़िया मौका है। हालांकि किसी को आई लव यू कहना काफी मुश्किल होता है। अगर आप भी इस बार किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो सिंपल I Love You की जगह इन विदेशी भाषाओं में इजहार-ए-इश्क कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Propose Day 2024: यह पूरा हफ्ता प्यार करने वालों के लिए बेहद खास है। रोज डे के साथ शुरू हुए वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन आज प्रपोज डे मनाया जा रहा है। यह दिन उन लोगों के लिए बेहद खास है, जो किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं और अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं। अपने प्यार का इजहार करने के लिए प्रपोज डे एक बढ़िया मौका है। हालांकि, अक्सर शब्दों के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार लोग अपने पार्टनर से दिल की बात नहीं कह पाते हैं।
ऐसे में वह इशारों के जरिए सामने वाले को अपनी फिलिंग्स बताने की कोशिश करता है, लेकिन सामने वाला उनके इशारों को समझ नहीं पाता है। ऐसे में सीधा किसी को I Love You बोलना काफी पुराना और बोरिंग तरीका लग सकता है। अगर आप भी इस दिन किसी से अपनी फिलिंग्स जाहिर करने वाले हैं, तो हिंदी और अंग्रेजी में प्यार का इजहार करने की जगह आप दूसरी भाषाओं की मदद भी ले सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे अन्य विदेशी भाषाओं में कैसे करें अपने प्यार का इजहार-
यह भी पढ़ें- प्रपोज डे पर कहना चाहते हैं दिल की बात, तो इन मैसेजेस से करें इजहार-ए-इश्क
कोरियन भाषा
इन दिनों कोरियन फिल्मों और सीरीज का क्रेज काफी बढ़ गया है। खासकर नई जनरेशन के बीच कोरियन लाइफस्टाइल काफी पॉपुलर हो चुकी है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर कोरियन लवर है, तो आप कोरियाई भाषा में उन्हें प्रपोड कर सकते हैं। कोरियाई भाषा में आई लव यू को 'salanghaeyo' (सारंग ग्यो) कहा जाता है।
फ्रेंच लैंग्वेज
फ्रांस एक बेहद खूबसूरत जगह है और उतनी ही खूबसूरत यहां की भाषा है। यह एक इंटरनेशनल लैंग्वेज है, जिसे आजकल भारत में भी कई लोग सीख रहे हैं। वहीं, बात करें अपने प्यार का इजहार की, तो आप फ्रेंच भाषा में अपने पार्टनर को आई लव यू कह सकते हैं। आपके बस फ्रेंच में Je t'aime यानी 'जेत एम' कहना होगा।इटेलियन भाषा
अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए आप इटेलियन भाषा का भी चयन कर सकते हैं। आपने एक मशहूर गाना टी आमो तो सुना ही होगा। यह इटेलियन भाषा का एक शब्द है, जिसका मतलब आई लव यू होता है। इस भाषा में प्यार का इजहार करने के लिए आप Te amo यानी टी आमो कह सकते हैं।