Move to Jagran APP

Raksha Bandhan 2024 Greetings: बहन के लिए ग्रीटिंग कार्ड पर लिखें ये खास मैसेज, पढ़ते ही चेहरे पर आएगी मुस्कान

रक्षाबंधन के त्योहार को अगर आप भी अपनी बहन के लिए यादगार बनाना चाहते हैं लेकिन कोई गिफ्ट डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं तो थोड़ी-सी मेहनत करके उनके लिए हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं। आपकी मदद के लिए हमने इस काम को और भी आसान बना दिया है क्योंकि यहां दिए मैसेज आप इस ग्रीटिंग कार्ड पर लिख सकते हैं।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 17 Aug 2024 08:47 PM (IST)
Hero Image
बहन के लिए ग्रीटिंग कार्ड पर लिखें ये खास मैसेज (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Raksha Bandhan Wishes 2024: रक्षाबंधन के त्योहार को खास बनाने के लिए आप अपनी बहन को हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं। बेफिक्र रहें, भले ही आपका हाथ सजावट जैसी चीजों में थोड़ा तंग भी हो, लेकिन किसी भी बहन के लिए अपने भाई का यह प्यारा-सा गिफ्ट भी काफी कीमती होगा। इसपर लिखें प्यार-भरे मैसेज को पढ़कर बहन के चेहरे पर मुस्कान आनी तय है। आइए आपको बताते हैं कि इस ग्रीटिंग कार्ड पर आप कौन-से कोट्स और मैसेज लिख सकते हैं।

1) साथ पले और साथ बढ़े हम,

खूब मिला बचपन में प्यार,

इसी प्यार की याद दिलाने,

आया ये राखी का त्योहार...

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

2) सबसे प्यारी मेरी बहना,

सुख में दुख में साथ रहना,

जीवन की खुशियां है तुमसे,

तुम हो तो फिर क्या ही कहना...

हैप्पी रक्षाबंधन डियर सिस्टर!

3) बहन का साथ किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता...

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई!

4) याद है हमें हमारा वो बचपन,

वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,

यही होता है भाई-बहन का प्यार,

और इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है रक्षाबंधन का त्योहार...

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई!

यह भी पढ़ें- कैसे हुई Raksha Bandhan मनाने की शुरुआत? मुगल बादशाह हुमायूं से भी जुड़ी है इसकी कहानी

5) सूरज की तरह चमकती रहो,

फूलों की तरह महकती रहो,

यही दुआ है इस भाई की आज,

कि तुम सदा खुश रहो...

भाई की तरफ से बहन को राखी की हार्दिक शुभकामनाएं!

6) कभी हमसे लड़ती है,

तो कभी हमसे झगड़ती है,

लेकिन फिर भी बिना कहे,

हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन रखती है...

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई!

7) मेरी प्यारी बहना,

मुझे तुझसे है कुछ कहना,

तेरे स्नेह ने महकाया है,

मेरे जीवन का कोना-कोना,

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर रूठी हुई बहन को मनाने के लिए आजमाएं 4 तरीके, रिश्ते में घुल जाएगी मिठास