Rose Day 2024: सामने वाला न निकाल लें आपकी फीलिंग्स का कुछ और मतलब इसलिए सोच-समझकर चुनें गुलाब
Rose Day Colours Meaning कल यानी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है। इस वीक के पहले दिन को रोज डे के तौर पर मनाया जाता है। जब प्रेमी आपनी प्रेमिका को गुलाब देते हैं और अपनी फीलिंग्स को जाहिर करते हैं। गुलाब का हर एक रंग अपने साथ एक मैसेज लिए होता है तो किसी को देने से पहले जान लें इन रंगों का मतलब।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Rose Day Colours Meaning: प्यार करने वालों के लिए फरवरी का महीना बहुत ही खास होता है, क्योंकि इस महीने की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। जिसकी शुरुआत एक हफ्ते पहले यानि 7 फरवरी से ही हो जाती है। वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे मनाया जाता है। प्यार करने वाले अपने पार्टनर को गुलाब देकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। वैसे तो ज्यादातर लोग इस दिन जिससे प्यार करते हैं या जिसे पसंद करते हैं उसे लाल गुलाब ही देते हैं, लेकिन गुलाब के अलग-अलग रंगों को पीछे भी कई तरह के मैसेज छिपे होते हैं, तो अगर आप अपने दिल की बात कहने में शर्मा रहे हैं, तो गुलाब के जरिए भी जाहिर कर सकते हैं अपनी फीलिंग्स।
लाल गुलाब
अगर आप किसी से बेइंतहा प्यार करते हैं, लेकिन कहने की हिम्मत नहीं हो रही, तो लाल गुलाब के जरिए आप इस मैसेज को सामने वाले तक पहुंचा सकते हैं।
पीच गुलाब
पिंक गुलाब देने का मतलब आप सामने वालेे को थैंक यू कहना चाह रहे हैं, तो अगर आपकी जिंदगी में कोई ऐसा है, जिसके आने से आपकी लाइफ अच्छी और खुशनुमा हो गई है, तो उसे इस मौकेे पर थैंक यू बोलना तो बनता है।
पिंक गुलाब
अगर आप किसी को मन ही मन पसंद करने लगे हैं तो उसे इस रोज डे पिंक गुलाब देकर कह दें अपनी बात।सफेद गुलाब
सफेद गुलाब शांति, प्योरिटी का प्रतीक होता है। अगर आपको किसी के बारे में अच्छी फिलिंग्स रखते हैं, उसके साथ जिंदगी बिताने की सोच रहे हैं, तो आप इस मैसेज को सफेद गुलाब के जरिए पहुंचा सकते हैं।