Move to Jagran APP

Rose Day 2024: सामने वाला न निकाल लें आपकी फीलिंग्स का कुछ और मतलब इसलिए सोच-समझकर चुनें गुलाब

Rose Day Colours Meaning कल यानी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है। इस वीक के पहले दिन को रोज डे के तौर पर मनाया जाता है। जब प्रेमी आपनी प्रेमिका को गुलाब देते हैं और अपनी फीलिंग्स को जाहिर करते हैं। गुलाब का हर एक रंग अपने साथ एक मैसेज लिए होता है तो किसी को देने से पहले जान लें इन रंगों का मतलब।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Wed, 07 Feb 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
Happy Rose Day 2024: अलग-अलग रंगों के गुलाब का मतलब
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Rose Day Colours Meaning: प्यार करने वालों के लिए फरवरी का महीना बहुत ही खास होता है, क्योंकि इस महीने की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। जिसकी शुरुआत एक हफ्ते पहले यानि 7 फरवरी से ही हो जाती है। वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे मनाया जाता है। प्यार करने वाले अपने पार्टनर को गुलाब देकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। वैसे तो ज्यादातर लोग इस दिन जिससे प्यार करते हैं या जिसे पसंद करते हैं उसे लाल गुलाब ही देते हैं, लेकिन गुलाब के अलग-अलग रंगों को पीछे भी कई तरह के मैसेज छिपे होते हैं, तो अगर आप अपने दिल की बात कहने में शर्मा रहे हैं, तो गुलाब के जरिए भी जाहिर कर सकते हैं अपनी फीलिंग्स।   

लाल गुलाब

अगर आप किसी से बेइंतहा प्यार करते हैं, लेकिन कहने की हिम्मत नहीं हो रही, तो लाल गुलाब के जरिए आप इस मैसेज को सामने वाले तक पहुंचा सकते हैं। 

पीच गुलाब

पिंक गुलाब देने का मतलब आप सामने वालेे को थैंक यू कहना चाह रहे हैं, तो अगर आपकी जिंदगी में कोई ऐसा है, जिसके आने से आपकी लाइफ अच्छी और खुशनुमा हो गई है, तो उसे इस मौकेे पर थैंक यू बोलना तो बनता है। 

पिंक गुलाब

अगर आप किसी को मन ही मन पसंद करने लगे हैं तो उसे इस रोज डे पिंक गुलाब देकर कह दें अपनी बात।

सफेद गुलाब

सफेद गुलाब शांति, प्योरिटी का प्रतीक होता है। अगर आपको किसी के बारे में अच्छी फिलिंग्स रखते हैं, उसके साथ जिंदगी बिताने की सोच रहे हैं, तो आप इस मैसेज को सफेद गुलाब के जरिए पहुंचा सकते हैं।

पीला गुलाब

किसी से दोस्ती की शुरुआत करना चाह रहे हैं तो उसे पीले रंग का गुलाब दें। वैसे प्यार की शुरुआत दोस्ती से ही तो होती है। इसके अलावा ये रंग सामने वाले के लिए आपका केयरिंग नेचर भी शो करता है। 

ऑरेंज गुलाब

ऑरेंज कलर का गुलाब खुशी का संकेत होता है। वैसे आप इस कलर का गुलाब उसे भी दे सकतेे हैं जिसे आप बहुत ज्यादा पसंद करतेे हैं। बिना कुछ कहें आपकी बात वहां तक पहुंच जाएगी। 

ये भी पढ़ें- Valentine's Special: वो राजा जिसने अपने प्यार के लिए कर दिया था सिंहासन को कुर्बान

Pic credit- freepik