Move to Jagran APP

Teacher’s Day 2024 Wishes: कभी प्यार तो कभी डांट लगाने वाले टीचर्स को इन मैसेजेस के जरिए कहें थैंक्यू

आज यानी 5 सितंबर को देशभर में नेशनल टीचर्स डे (Happy Teachers Day 2024 Wishes) मनाया जा रहा है। यह दिन देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है। इस मौके पर अगर आप भी अपने टीचर्स के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करना चाहते हैं तो ये मैसेजेस (Teachers Day Messages) आपके काम आ सकते हैं।

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 05 Sep 2024 10:30 AM (IST)
Hero Image
इन संदेशों से कहें टीचर्स को थैंक्यू (Picture Credit- Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन हर शिक्षक और उनके स्टूडेंट्स के लिए काफी खास होता है। हर व्यक्ति में जीवन में शिक्षक की एक अहम भूमिका होती है। हमारी गलतियों को सुधारने से लेकर हमें जीवन जीने की राहत दिखाने तक, शिक्षक हमारे जीवन में कई महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। शिक्षक की इसी अहमियत को उजागर करने के मकसद से हर साल 5 सितंबर को National Teacher’s Day मनाया जाता है।

इस खास मौके पर अगर आप भी अपने टीचर्स के प्रति आभार और सम्मान जाहिर करना चाहते हैं, तो ये मैसेसेज (Happy Teachers Day 2024 Wishes) आपके काम आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- फेवरेट टीचर्स को गिफ्ट करना चाहते हैं कुछ खास, तो 5 आइडिया हैं एकदम बेस्ट

1. ज्ञान का संग्रह, बुद्धि का विकास,

आपके मार्गदर्शन से हुआ है विकास।

शिक्षक आप हमारे जीवन का प्रकाश,

आपके आशीर्वाद से मिलेगा सफलता का आकाश।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

2. मां देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा,

लेकिन शिक्षक सिखाता है जीना।

हैप्पी टीचर्स डे 2024

3. जीवन को चलते रहना है, लौ इसकी झिलमिल जलती है।

जीवन के हर चौराहे पर, बस कमी तुम्हारी खलती है।

जीवन की कठिन सी राहों पर, मैं तुम्हारा आशीष चाहूँगा।

जो राह तुमने है दिखाई , मैं औरों को दिखलाऊंगा।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

4. शिक्षक का प्यार अनमोल होता है,

हमेशा हमारे साथ रहता है।

शिक्षक के बिना कोई भी सफल नहीं होता,

उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए।

हैप्पी टीचर्स डे 2024

5. अक्षर हमें सिखाते हैं, शब्द का अर्थ बताते

कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते हैं।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

6. गुरुदेव के श्रीचरणों में

श्रद्धा सुमन संग वंदन

जिनके कृपा नीर से

जीवन हुआ चंदन

हैप्पी टीचर्स डे 2024

7. आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना

आप ही को हमने गुरु है माना,

सीखा है सब कुछ आपसे हमने,

कलम का मतलब आपसे है जाना।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

8. गुरु तेरे उपकार का,

कैसे चुकाऊं मैं मोल,

लाख कीमती धन भला,

गुरु हैं मेरे अनमोल

हैप्पी टीचर्स डे

9. शिक्षक का स्थान सबसे ऊंचा,

उन्होंने हमें बनाया अद्भुत।

बच्चों के मन में रोशनी लाते,

उन्हें सही राह दिखाते।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

10. गुरुदेव आप हमारे मार्गदर्शक,

आपके ज्ञान से हम सफल हुए।

शिक्षक का जीवन पवित्र होता है,

हमारे भविष्य का निर्माण करता है।

हैप्पी टीचर्स डे

यह भी पढ़ें-  डॉ. राधाकृष्णन के एक विचार से हुई थी Teacher’s Day मनाने की शुरुआत, छात्रों की इच्छा को ऐसे किया था पूरा