Move to Jagran APP

Diwali Decor 2023: फैंसी लाइट्स और झूमर से नहीं, बल्कि घर में पड़ी इन बेकार चीज़ों से सजाएं दिवाली में घर

Diwali Decor 2023 दिवाली पर हमारी कोशिश होती है घर एकदम सुंदर नजर आए जिसके लिए हम तरह-तरह की सजावटी चीज़ें खरीदते हैं लेकिन आप बिना फैंसी लाइट्स और चीज़ों के भी घर को बना सकते हैं इस मौके पर सुंदर कैसे? आइए जानते हैं यहां। घर में पड़ी बेकार चीज़ों का भी कर सकते हैं यहां शानदार तरीकों से इस्तेमाल।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Sun, 12 Nov 2023 11:16 AM (IST)
Hero Image
Diwali Decor 2023: DIY डेकोरेशन आइडियाज दिवाली के लिए
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diwali Decor 2023: दिवाली में घर को सजाने के लिए हम तमाम तरह की मंहगी और फैंसी चीज़ें खरीदते हैं। कुछ दिनों तक तो ये घर की शोभा बढ़ाते हैं और उसके बाद हम इन्हें कूड़े में फेंक देते हैं। दिवाली के एक-दो दिन पहले घर की सफाई करके तो कूड़ा बाहर करते ही हैं, लेकिन दिवाली के बाद भी ये सिलसिला जारी रहता है। कभी आपने सोचा है कि इससे पर्यावरण को कितना नुकसान होता है। दिवाली पर एक तो पटाखों से पर्यावरण को पहुंचने वाला नुकसान और दूसरी ओर घर सजावट में इस्तेमाल की जाने वाले चीज़ों का कूड़ा। क्यों न इस दिवाली बाहर से सजावटी चीज़ें खरीदने के बजाय घर में पड़ी बेकार चीज़ों से तैयार करें कुछ नया।  

1. डेकोरेटिव कैंडल्स

आपको चाहिए- पिलर कैंडल, मेंहदी का कोन, जेमस्टोन्स

विधि

कैंडल्स पर कोन से मनपसंद डिज़ाइन बनाएं और बीच में जेमस्टोन लगा दें। आप चाहें, तो मेंहदी की जगह रंग-बिरंगे ग्लिटर जेल्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

2. आकर्षक मोमबत्ती

आपको चाहिए- पिलर कैंडल, दालचीनी रिस्टक्स, जूट फैब्रिक, पतली जूट थ्रेड, किसी भी पेड़ की पत्तियां, फेविकोल

विधि

- कैंडल से थोड़े बड़े साइज में दालचीनी स्टिक्स काट लें।

- कैंडल पर एक रबर बैंड चढ़ाएं और उसके अंदर एक-एक करके स्टिक्स लगा दें।

- सभी स्टिक्स लगाने के बाद बीचोंबीच फैब्रिक लपेटकर थ्रेड से बांधें और उसके साथ मनपसंद अंदाज में पत्तियां सजा दें।

3. कलरफुल कैंडल होल्डर

आपको चाहिए- एक दर्जन ग्लास बैंगल्स, फेविकोल, ग्लास बोल, टीलाइट्स, कार्ड बोर्ड

विधि

- कार्ड बोर्ड पर एक बैंगल रखकर पेंसल से गोल घेरा बनाएं।

- इसे कैंची से काटें और उस पर एक-एक करके बैंगल चिपकाते जाएं।

- जब सारी चूड़ियां चिपक जाएं, तो उसके अंदर ग्लास बोल रखकर टीलाइट फिक्स कर दें। इसे आप सेंटर टेबल या घर का कोई कोना रोशन कर सकते हैं।

4. छनकर आएगी रोशनी

आपको चाहिए- कांच की बोतल, बैटरी ऑपरेटेड फेयरी स्ट्रिंग लाइट्स

विधि

- बोतल अच्छी तरह धो लें।

- सूखने पर उनके अंदर स्ट्रिंग लाइट्स रखें और गार्डन, बैलकनी या किसी साइड टूल्स पर सजाएं।

ये भी पढ़ेंः- Diwali 2023: दिवाली पर इन तरीकों से करें घर का मेकोवर, कम खर्च में बनाएं अपने आशियाने के हर कोने को सुंदर

Pic credit- freepik