Move to Jagran APP

Valentine’s Day 2024: इस वैलेंटाइन वीक पार्टनर को फील कराना चाहते हैं स्पेशल, तो ये टिप्स होंगे मददगार

रोज डे के साथ ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। 7 फरवरी से शुरू होने वाला यह रोमांटिक वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है। अगर आप भी इस Valentine’s Day 2024 अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो टिप्स आपके काम आएंगे।

By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 07 Feb 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
वैलेंटाइन्स वीक में इन तरीकों से फील कराएं पार्टनर को स्पेशल
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Valentine’s Day 2024: फरवरी आते ही वैलेंटाइन वीक की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। 7 फरवरी को रोज डे के साथ इस रोमांटिक वीक की शुरुआत हो जाती है, जो 14 फरवरी तक जारी रहता है। मूल रूप से पश्चिमी सभ्यता में मनाए जाने वाले इस वीक का चलन अब भारत में भी काफी बढ़ चुका है। अक्सर लोग अपना प्यार जताने में संकोच करते हैं या फिर अपनी व्यस्तता के कारण एक दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में यह दिन एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करने का एक बढ़िया मौका है।

आप इस खास मौके पर अपने पार्टनर को सरप्राईज करें, डेट पर ले जाएं और जितना संभव हो उतना खुश रखें। यही एक अच्छे वैलेंटाइन वीक का मतलब होता है। जैसा कि अब वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है, तो तैयारियां भी आपको अभी से शुरू कर देनी चाहिए। आइए जानते हैं कि कैसे करें वैलेंटाइन वीक की तैयारी-

यह भी पढ़ें- रोज डे पर करना चाहते हैं हाल-ए-दिल बयां, तो ये रोमांटिक मैसेजेस होंगे परफेक्ट

पार्टनर को गिफ्ट दें

अपने पार्टनर को उनकी पसंद का कोई तोहफा दें। ऑनलाइन खोज कर अभी ऑर्डर कर दें। उनकी पसंद-नापसंद या फिर जरूरत का ख्याल रखते हुए गिफ्ट खरीदें। जिस चीज को खरीदने के लिए वे कई दिन से परेशान हों, लेकिन किन्हीं कारणों से उसे न ले पा रहे हों, तो वैसी चीज खरीदने से उन्हें और भी खुशी मिलेगी।

डेट प्लान करें

अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक डेट प्लान करें। उनके फेवरेट रेस्टोरेंट में टेबल बुक करें या फिर किसी नई खूबसूरत जगह ले कर जाएं, जहां वह कभी भी न गए हों।

लुक का खास ख्याल रखें

वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने लुक को भी चेंज करें। अपने लिए बेस्ट कपड़े चुनें क्योंकि रोज के रूटीन वाले कपड़े थोड़े बोरिंग लगते हैं। इसलिए अपने लुक को चेंज करें, बेहतर कपड़े पहनें, हेयरस्टाइल चेंज करें या फिर कुछ भी ऐसा पॉजिटिव बदलाव लाएं, जिसे देख कर आपका पार्टनर सरप्राइज और खुश हो जाए।

लव टोकन रखें

अगर आप महंगे तोहफे नहीं खरीद सकते हैं या महंगी डेट प्लान नहीं कर सकते हैं तो छोटे-छोटे लव टोकन एक चॉकलेट के साथ घर में जगह-जगह छिपा दें। जहां भी आपके पार्टनर जाएं, वहां उन्हें ऐसे प्यार भरे हाथ से लिखे लव टोकन जब मिलेंगे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर मेल पार्टनर को गिफ्ट करें कुछ हटकर, इन चीजों से लाएं उनके चेहरे पर रौनक

Picture Courtesy: Freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram