Move to Jagran APP

सर्दियां आते ही होने लगी है वजन बढ़ने की टेंशन, तो Apple Cider Vinegar से 5 तरीकों से करें Weight Loss

Apple Cider Vinegar कई वजहों से हमारे लिए फायदेमंद होता है। इसे डाइट में शामिल करने से कई सारे फायदे मिलते हैं। खासकर यह वजन कम करने में काफी मदद करता है। सर्दियों के दिनों में अक्सर कई वजहों से वजन बढ़ने की समस्या होने लगती है। ऐसे में एप्पल साइडर विनेगर को 5 तरीकों से अपनी डाइट में शामिल कर आप अपना वेट कंट्रोल कर सकते हैं।

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 19 Nov 2024 04:08 PM (IST)
Hero Image
वेट लॉस के लिए इन तरीकों से एप्पल साइडर विनेगर को करें डाइट में शामिल (Picture Credit- Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। काफी इंतजार के बाद आखिरकार सर्दियां आ गई हैं और मौसम में बदलाव के साथ ही रहन-सहन और खानपान में भी बदलाव होने लगता है। खानपान के लिहाज से यह सीजन काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि इस दौरान अक्सर भूख ज्यादा लगती है और साथ ही खाने के लिए कई विकल्प भी मौजूद होते हैं। ऐसे में इस दौरान सबसे बड़ा डर वजन बढ़ने का होता है। सर्दियां उन लोगों के लिए एक अच्छा मौका है, जो अपना वजन बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं। हालांकि, ऐसे लोग जो अपने वजन को कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं, उनके लिए सर्दियों का सबसे बड़ा डर वेट गेन (Weight Gain in Winter) होता है।

इस सीजन में ज्यादा खानपान के साथ-साथ हमारी लाइफस्टाइल भी काफी इनएक्टिव हो जाती है, जिसकी वजह से भी वजन बढ़ने लगता है। इसलिए सर्दियों में अपने वेट को कंट्रोल करना एक मुश्किल टास्क साबित होता है। ऐसे में Apple Cider Vinegar आपके लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। एप्पल साइडर विगेनर फैट बर्न करने में मदद करता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 5 ऐसे तरीकों के बारे में, जिनकी मदद से आप एप्पल साइडर विनेगर को अपनी डाइट में शामिल कर सर्दियों में वेट लॉस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-  चाहे खाएं मुरब्‍बा या फिर बनाएं चटनी-आचार, सर्दी में सेहत को हर तरह से फायदा पहुंचाता है आंवला

चाय के साथ करें मिक्स

ठंड के महीनों में चाय पीने का अपना अलग मजा होता है। कई लोग इस मौसम में शरीर में गर्माहट बनाए रखने के लिए चाय पीना पंसद करते हैं। ऐसे में सर्दी के दिनों में अपना वजन कंट्रोल करने के लिए आप चाय में एप्पल साइडर विनेगर एड कर सकते हैं। आप इसके लिए अदरक या कैमोमाइल जैसी हर्बल टी में इसे मिला सकते हैं, जिससे सर्दियों में पाचन भी बेहतर होगा।

विंटर डिटॉक्स वॉटर

फेस्टिव सीजन के बाद अब सर्दियों का मौसम आ चुका है और यह समय फेस्टिव सीजन का भी होता है। ऐसे में इस सीजन में वजन कंट्रोल करने के साथ-साथ अपने शरीर को तरोताजा रखना भी बेहद जरूरी है। ऐसे में आज विंटर डिटॉक्स रूटीन में शामिल कर सकते हैं। एप्पल साइडर विनेगर से बना डिटॉक्स वॉटर आपके पूरे सिस्टम को नेचुरली साफ करने, हाइड्रेटेड रहने और वेट मैनेजमेंट में मदद करने का एक शानदार तरीका है।

स्मूदीज

सर्दियों का समय अपने सेहत को बेहतर बनाने का एक बढ़िया तरीका होता है। अगर आप इस दौरान अपनी सेहत को बेहतर बनाने के लिए एक हेल्दी विकल्प तलाश रह हैं, तो स्मूदी एक बढ़िया विकल्प साबित होगा। आप अपनी स्मूदी में एप्पल साइडर सिरका मिलाकर इसे अपनी रूटीन में शामिल कर सकते हैं, जिससे आप न सिर्फ अपना वेट मैनेज कर सकते हैं, बल्कि इससे आपको अन्य कई फायदे भी मिलते हैं।

सलाद में करें इस्तेमाल

सर्दियों में कई तरह की साग-सब्जियां मिलती हैं, जिन्हें खाने से सेहत को ढेरों फायदे मिल सकते हैं। ऐसे में आप इन सब्जी-बाजी की मदद से इस मौसम में अपना वेट कंट्रोल में रख रहते हैं। आप इसके लिए केल, पालक और अरुगुला जैसी हरी सब्जियों से बना सलाद डाइट में शामिल कर सकते हैं औरर इसे ज्यादा असरदार बनाने के लिए इसमें ड्रेसिंग के तौर पर एप्पल साइडर सिरका मिला सकते हैं, जिससे स्वाद को बेहचर होगा ही, साथ ही पाचन बढ़ाने और वजन घटाने में भी मदद मिलती है।

विंटर सूप और स्ट्यू

सर्दी में गर्मामर्ग सूप और स्ट्यू हेल्दी रहने का एक बढ़िया तरीका है। आप इसके लिए अपने पसंदीदा सूप और स्ट्यू में एप्पल साइडर सिरका मिला सकते हैं, जिससे स्वाद और स्वास्थ्य लाभ दोनों बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें-  रोटी या चावल? डिनर के लिए इन दोनों में से क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद