Ghee: सर्दियों में इम्युनिटी बूस्ट करेगा घी, इन पांच तरीकों से करें इसे अपनी डाइट में शामिल
दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है। सर्दियां आते ही अक्सर हमारी इम्युनिटी भी कमजोर होने लगती है। ऐसे में लोग अक्सर अपनी डाइट में ऐसे फूड्स शामिल करते हैं तो उन्हें इस मौसम में सेहतमंद बनाए रखे। घी इन्हीं में से एक है जिसे खाने से कई सारे फायदे मिलते हैं। जानते हैं घी को डाइट में शामिल करने के 5 तरीके-
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sat, 28 Oct 2023 02:18 PM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हल्की ठंडक के साथ ही सर्दियों ने दस्तक दे दी है। बदलते मौसम के साथ ही अब हमारी जीवनशैली में भी बदलाव होने लगा है। पहनावे से लेकर खानपान तक सर्दियों में लोग अक्सर खुद को गर्म रखने के लिए कई उपाय अपनाते हैं। इस मौसम में अक्सर हमारी इम्युनिटी भी काफी कमजोर हो जाती है। ऐसे में लोग अपनी डाइट में उन्हीं फूड्स को शामिल करते हैं, जो उनकी इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करे।
घी इन्हीं फूड्स में से एक है, जिसे लोग सर्दियों में अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं। इसे खाने से सेहत को कई सारे फायदे मिलते हैं। यही वजह है कि यह अपने गजब के फायदों के कारण सर्दियों में एक सुपरफूड की तरह काम करता है। अगर आप भी इस सीजन खुद को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो इन पांच तरीकों से घी को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
सब्जियां बनाने के लिए करें घी का इस्तेमाल
घी को अपनी डाइट में शामिल करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका इसमें खाना पकाना है। खाने के लिए सब्जियों को रिफाइंड तेल के बजाय घी में पकाने से न सिर्फ उनका स्वाद बढ़ेगा, बल्कि यह आपकी सेहत को भी फायदा पहुंचाएगा। घी सब्जियों में पाए जाने वाले का फैट सॉल्युबल पोषक तत्वों को अब्जॉर्ब करने में मदद करता है।यह भी पढ़ें- गंभीर समस्या का संकेत हो सकते हैं प्रेग्नेंसी के ये लक्षण, सामान्य समझ न करें अनदेखा
रोटी पर लगाएं घी
अगर आप घी को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो इसका सबसे सरल तरीका इसे रोटी पर लगाकर खाना है। इसके अलावा आप घी के पराठे बनाकर भी इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।घी के साथ सूप या दाल
यह एक और प्रभावी तरीका है। आप सूप या दाल में घी मिलाकर भी इसे खा सकते हैं। इसके लिए आपको सूप, दाल, क्विनोआ और अन्य अनाज में बस ऊपर से एक चम्मच घी मिलाना होगा और फिर सर्दियों में इसके स्वाद का लुत्फ उठाएं और खुद को सेहतमंद बनाए।