वजन घटाने के लिए बेहद फायदेमंद है Apple Tea, जानिए इसे बनाने की विधि और सेहत को मिलने वाले अन्य फायदे
आज के अनहेल्दी लाइफस्टाइल में बढ़ते वजन से हर दूसरा शख्स परेशान दिखाई देता है। ऐसे में आद हम आपको सेब की चाय (Apple Tea) के बारे में बताएंगे जो सिर्फ वेट लॉस ही नहीं बल्कि कोलेस्ट्रॉल और हाई बीपी को कंट्रोल करने में भी काफी बड़ी भूमिका निभाता है। आइए बिना देर किए इस आर्टिकल में जान लीजिए इसे बनाने का तरीका और सेहत को मिलने वाले लाजवाब फायदे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Apple Tea Benefits: अगर आप भी वेट लॉस के लिए कोई परफेक्ट मॉर्निंग ड्रिंक तलाश रहे हैं, तो आज का यह आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको बताएंगे, कि सेब की चाय के साथ अपने दिन की शुरुआत करने पर आपको वजन घटाने के साथ-साथ किस तरह के गजब फायदे मिल सकते हैं। लौंग, दालचीनी और कुछ अन्य मसालों की मदद से तैयार यह सेब की चाय न सिर्फ पीने में टेस्टी लगती है, बल्कि वेट लॉस में भी काफी फायदा पहुंचाती है। आइए आपको बताते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी और सेहत को मिलने वाले बेमिसाल फायदे।
सेब की चाय बनाने के लिए सामग्री
- सेब- 1
- दालचीनी पाउडर- 1 चुटकी
- लौंग- 2
- पानी- 3 कप
- नींबू का रस- 1 टेबल स्पून
- टी बैग- 2
सेब की चाय बनाने की विधि
सेब की चाय बनाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। आप यहां दिए कुछ सिंपल स्टेप्स की मदद से इसे आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं।- सबसे पहले एक पैन में पानी और नींबू का रस डालें।
- इसके बाद इसमें टी बैग, लौंग और दालचीनी डालकर उबलने दें।
- फिर छोटे-छोटे टुकड़ों में कटा सेब इसमें डालें और पांच मिनट के लिए चाय को उबलने दें।
- बस फिर तैयार है आपकी एप्पल टी। अगर फीका नहीं पीना है, तो आप इसमें शहद भी एड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Vegan Diet लेने वालों के लिए ब्रेकफास्ट में बेस्ट ऑप्शन है टोफू भुर्जी, स्वाद के साथ सेहत में भी होती है लाजवाब
'एप्पल टी' के सेवन से मिलते हैं ये फायदे
वेट लॉस में मददगार
एप्पल टी का सेवन वजन घटाने के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है। बता दें, कि इसमें कैलोरी बेहद कम होती है, जिससे वजन बढ़ने की शिकायत नहीं होती है। साथ ही, इसमें वसा की मात्रा भी बेहद कम होती है, जिसका सीधा असर वेट लॉस में देखने को मिलता है।