केले के नाम पर जहर तो नहीं खा रहे आप? कार्बाइड केमिकल से पके केले की 5 ट्रिक्स से करें पहचान
कार्बाइड का इस्तेमाल केले को आर्टिफिशियल रूप से पकाने के लिए किया जाता है जो आपकी सेहत के लिए किसी जहर की तरह होता है। मार्केट में इन दिनों तीज-त्योहार के मौके पर यह मिलावटी केले (Carbide Banana) धड़ल्ले से बिक रहे हैं ऐसे में आइए जानें ऐसी 5 ट्रिक्स (How To Identify Carbide Banana) बताते हैं जिनकी जरिए कार्बाइड से पके केले की पहचान की जा सकती है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कार्बाइड (Carbide) एक जहरीला केमिकल है जिसके संपर्क में आने से सेहत से जुड़ी कई समस्याएं जैसे कि सिरदर्द, चक्कर आना, मतली, और यहां तक कि कैंसर भी हो सकता है। केला एक स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है, जो हर मौसम में लोकल मार्केट में आसानी से मिल जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दिनों आप जो केला खरीद रहे हैं वह नेचुरल तरीके से पकाया गया है या फिर उसे पकाने के लिए जहरीले कार्बाइड का इस्तेमाल किया गया है? जी हां, बाजार में कार्बाइड नामक केमिकल से पके केले (Carbide Banana) खूब बिक रहे हैं जिन्हें खाना आपके लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में, आइए इसकी पहचान की 5 ट्रिक्स (How To Identify Carbide Banana) जानते हैं।
कार्बाइड से पके केले को कैसे पहचानें (How to Identify a Banana Ripened with Carbide)
असली केला पहचानें
क्या आप जानते हैं कि आप जो केला खा रहे हैं, वो नेचुकल तरीके से पका हुआ है या फिर कार्बाइड जैसे खतरनाक केमिकल से? दरअसल, नेचुरल तरीके से पका हुआ केला स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। ऐसे केले पर काले धब्बे होते हैं और ये हल्के भूरे रंग के होते हैं। इसका छिलका दागदार होता है और गहरा पीला रंग लिए होता है।रंग पर ध्यान दें
कार्बाइड से पका हुआ केला आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे केले का छिलका एकदम चिकना और हल्के पीले रंग का होता है। इसके अंदर का हिस्सा हल्का हरा होता है, जबकि नेचुकल केले में ये हिस्सा काला होता है। कार्बाइड से पके केले की शेल्फ लाइफ भी बहुत कम होती है और ये जल्दी खराब हो जाते हैं।यह भी पढ़ें- सेहत तो तब चमकेगी जब असली दूध पिएंगे आप, 5 तरीकों से घर बैठे करें इसकी शुद्धता की पहचान
पानी से करें टेस्ट
केले की क्वालिटी को परखने का एक आसान तरीका है पानी का प्रयोग। जी हां, आपने सही सुना! पानी से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आप जो केला खरीद रहे हैं वो नेचुकल तरीके से पका हुआ है या फिर कार्बाइड जैसी हानिकारक रसायनों से। इसके लिए आपको एक बर्तन में पानी लेना है और फिर उसमें केले को डालकर कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ देना है। अगर केला पानी में डूब जाता है, तो यह मुमकिन है कि वह नेचुरली पका हुआ है, लेकिन अगर केला पानी के ऊपर तैरने लगता है, तो यह संकेत हो सकता है कि उसे कार्बाइड या फिर ऐसे ही किसी केमिकल से पकाया गया हो।