Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अलग तरीके से बनाना चाहते हैं Dessert, तो इस बार ट्राई करें गाजर और चुकंदर का टेस्टी और हेल्दी हलवा

मीठा खाने के शौकीन अक्सर कुछ न कुछ नया खोजते ही रहते हैं। हलवा एक लोकप्रिय और स्वादिष्ट डेजर्ट है जिसे बनाना बेहद आसान होता है। आमतौर पर सूजी मूंगदाल और गाजर का हलवा लोग खाना पसंद करते हैं लेकिन अगर आप कुछ अगर आप कुछ नया और स्वादिष्ट खाना चाहते हैं तो इस बार टेस्टी और हेल्दी गाजर चुकंदर का हलवा ट्राई कर सकते हैं।

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Sat, 29 Jun 2024 08:17 PM (IST)
Hero Image
ऐसे बनाएं हेल्दी और टेस्टी हलवा (Picture Credit- Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मीठा खाना कई लोगों को बेहद पसंद होता है। अक्सर खाने के बाद लोगों को मीठा खाने की क्रेविंग्स होती है। ऐसे में लोग अपनी इस क्रेविंग को शांत करने के लिए डेजर्ट के कई ऑप्शन अपनाते हैं। हलवा ऐसा ही एक विकल्प है, जो सबसे में आसान और बेहद स्वादिष्ट होता है। आमतौर पर हलवा का नाम सुनते ही लोगों के मन में सबसे पहले सूजी, आटे, मूंगदाल या गाजर का हलवा आता है। हालांकि, इनके अलावा और भी कई ऐसी सामग्री हैं, जिनकी मदद से आप स्वादिष्ट और हेल्दी हलवा बना सकते हैं।

गाजर का हलवा यूं तो सभी ने खाया होगा, लेकिन इसमें ट्विस्ट लाते हुए आप इसमें चुकंदर मिला सकते हैं। गाजर और चुकंदर का हलवा खाने में बेहद स्वादिष्ट और सेहत के लिए काफी गुणकारी भी होता है। अगर आप भी मीठा खाने के शौकीन हैं, इस बार कुछ अलग खाना चाहते हैं, तो एक बार गाजर चुकंदर का हवला जरूर ट्राई करें। जानें कैसे बनाएं गाजर चुकंदर का टेस्टी और हेल्दी हलवा-

यह भी पढ़ें- बच्चों के लिए घर पर झटपट बनाएं हेल्दी Egg Hakka Noodles, नोट कर लें ये आसान रेसिपी

सामग्री

  • 300 ग्राम गाजर
  • 300 चुकंदर
  • 125 मावा
  • 125 चीनी
  • 25 देसी घी
  • 15 काजू
  • आधा चम्मच इलायची पाउडर
  • 10 किशमिश
  • 7 बादाम के टुकड़े
  • आधा लीटर दूध

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक चौड़े पैन में 2 चम्मच घी गरम करें।
  • अब पैन में गाजर और चुकंदर डालें और कुछ मिनट तक भूनें।
  • फिर दूध डालें और धीमी आंच पर लगभग 15 मिनट तक पकाएं जब तक कि सब्जियां अच्छी तरह से पक न जाएं और नरम हो जाएं।
  • एक बार जब सब्जियां पक जाएं, तो पैन में चीनी और मावा डालें।
  • इसे अतिरिक्त 5 मिनट तक पकाते रहें, जब तक कि मिश्रण गाढ़ा न हो जाए।
  • एक अलग पैन में, घी में मिश्रित मेवों को भूनें। जब तक वे सुनहरे रंग के न हो जाएं। अब पकी हुई गाजर और चुकंदर में बचा हुआ घी, इलायची पाउडर और बीज, साथ ही भुने हुए मेवे डालें।
  • अब सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं।
  • हलवा तैयार है, इसे गरमागरम परोसें और आनंद लें।

यह भी पढ़ें- स्नैक्स टाइम हो या डिनर, किसी भी वक्त बनाकर खा सकते हैं सिंधी छोला चाप, स्वाद ऐसा कि तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग