Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रोजाना की सब्जियों से हो गए हैं बोर, तो इस आसान रेसिपी से झटपट बनाएं भरवां शिमला मिर्च

रोजमर्रा की सब्जियां खाकर ऊब चुके लोगों के लिए भरवां शिमला मिर्च (Bharwa Shimla Mirch) एक परफेक्ट रेसिपी है। लंच हो या डिनर आप रोटी-पराठे के साथ इस सब्जी का तुत्फ उठा सकते हैं और खास बात तो ये है कि शिमला मिर्च को देखकर नाक-मुंह सिकोड़ने वाले लोग भी एक बार इसका स्वाद चखने पर उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 17 Sep 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
इस आसान रेसिपी से बनाएं भरवां शिमला मिर्च, हर कोई करेगा तारीफ (Image Source: Instagram)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Bharwa Shimla Mirch Recipe: लंच या डिनर में कुछ अलग हटकर खाने का मन हो, तो भरवां शिमला मिर्च एक शानदार ऑप्शन है। यह न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि बेहद पौष्टिक भी है। शिमला मिर्च में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है जो आपकी ओवरऑल हेल्थ को कई तरह से फायदा पहुंचा सकता है। आइए बिना देर किए जान लीजिए इसे बनाने की सबसे आसान रेसिपी।

भरवां शिमला मिर्च बनाने के लिए सामग्री

  • शिमला मिर्च- 4-5 (मध्यम आकार की)
  • आलू- 2-3 (मध्यम आकार के)
  • प्याज- 1 (बड़ा)
  • टमाटर- 2 (मध्यम आकार के)
  • हरी मिर्च- 2-3 (बारीक कटी हुई)
  • धनिया पत्ती- ½ कप (बारीक कटी हुई)
  • अदरक- 1 इंच (कद्दूकस किया हुआ)
  • लहसुन- 4-5 लौंग (कद्दूकस किया हुआ)
  • गरम मसाला- ½ छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर- ¼ छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- स्वादानुसार
  • नमक- स्वादानुसार
  • तेल- तलने के लिए

यह भी पढ़ें- शाम होते ही सताती है हल्की-फुल्की भूख, तो झटपट बनाएं 5 टेस्टी स्नैक्स; हर कोई हो जाएगा खुश

भरवां शिमला मिर्च बनाने की विधि

  • भरवां शिमला मिर्च बनाने के लिए सबसे पहले इसको धोकर बीच से काट लें और बीज निकाल दें।
  • अब आलू को उबालकर मैश कर लें और प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन को बारीक काट लें।
  • फिर एक पैन में तेल गरम करके प्याज को सुनहरा होने तक भूनें और इसमें टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन डालकर पकाएं।
  • जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो इसमें मैश किया हुआ आलू, सभी मसाले और धनिया पत्ती डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • तैयार स्टफिंग को शिमला मिर्च में भर दें और एक बर्तन में थोड़ा-सा पानी और तेल डालकर गरम करें।
  • अब शिमला मिर्च को इसमें रखें और ढककर पकाएं और जब यह अच्छी तरह से पक जाए तो इसे गरमागरम परोसें।

यह भी पढ़ें- बोरिंग लौकी में स्वाद भर देंगे इसके टेस्टी कटलेट्स, इस आसान रेसिपी से करेंगे तैयार तो हर कोई करेगा तारीफ