Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bread Roll Recipe: शाम की हल्की भूख का परफेक्ट ऑप्शन है ब्रेड रोल, इस रेसिपी से झटपट करें तैयार

शाम होते ही अगर आपको भी अक्सर हल्की भूख सताने लगती है तो इसके लिए Bread Roll एक बढ़िया विकल्प है। यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही बनाने में भी आसान होती है। अगर आप अपनी शाम की भूख का कोई परफेक्ट ऑप्श तलाश रहे हैं तो इस बार चाय के साथ Bread Roll जरूर ट्राई करें। आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान सी रेसिपी।

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 19 Jun 2024 05:34 PM (IST)
Hero Image
इस विधि से झटपट बनाएं ब्रेड रोल (Picture Credit- Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शाम होते ही अक्सर हल्की भूख सताने लगती है, जिसकी वजह से लोग चाय के साथ कुछ न कुछ खाने की तलाश करते रहते हैं। शाम के समय हर कोई कुछ ऐसा खाना चाहते हैं, जो चाय के साथ परफेक्ट मेल खाता हो और बनाने में आसान होने के साथ ही खाने में भी स्वादिष्ट हो। ऐसे में ब्रेड रोल एक बढ़िया विकल्प साबित होगा, जिसे बनाना बेहद आसान और यह खाने में भी काफी स्वादिष्ट लगता है। खास बात यह है कि इसे चाय के साथ खाने का मजा भी काफी अलग होता है।

अगर आपको भी अक्सर शाम को हल्की भूख सताती है, तो आप इस बार चाय के लिए ब्रेड रोल ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं हेल्दी और टेस्टी ब्रेड रोल बनाने की आसान रेसिपी-

यह भी पढ़ें- हेल्दी और टेस्टी नाश्ते के साथ करना चाहते हैं दिन की शुरुआत, तो ट्राई करें स्पाइसी ओट्स पैनकेक

सामग्री

  • ब्राउन ब्रेड स्लाइस
  • 3 मध्यम आकार के आलू, उबले और मसले हुए
  • 1/2 कप मिश्रित सब्जियां (गाजर, मटर, शिमला मिर्च बारीक कटी हुई)
  • 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  • 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  • नमक और काली मिर्च स्वादानुसार
  • ताजा हरा धनिया, कटा हुआ

बनाने का तरीका

  • एक पैन में अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर खुशबू आने तक भूनें।
  • अब कटी हुई सब्जियां डालें और हल्का नरम होने तक पकाएं।
  • मसले हुए आलू, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक और काली मिर्च मिलाएं।
  • ताजा हरा धनिया डालें और इसे अच्छी तरह मिक्स करें और फिर आंच से उतार लें।
  • बेलन की सहायता से ब्रेड स्लाइस को चपटा करें। मिश्रण को बीच में रखें और किनारों पर थोड़ा पानी लगाकर सिरों को बंद कर दें।
  • इसके बाद किनारों पर थोड़ा पानी लगाकर सावधानी से सील करें और रोल का आकार दें।
  • रोल को पार्चमेंट पेपर से ढकी बेकिंग ट्रे पर रखें और फिर रोल के ऊपर थोड़े से जैतून के तेल से ब्रश करें।
  • पहले से गरम ओवन में लगभग 20-25 मिनट तक या जब तक वे सुनहरे भूरे और कुरकुरे न हो जाएं, तब तक बेक करें।

यह भी पढ़ें- बची हुई रोटी और सब्जी से तैयार करें टेस्टी एंड हेल्दी Cutlets, हर कोई खाएगा चाव से