Diabetes के मरीज भी खा सकते हैं टेस्टी ब्रेकफास्ट, इन हेल्दी डिशेज से ब्लड शुगर लेवल भी रहेगा कंट्रोल
डायबिटीज की वजह से खान-पान में काफी तरह के परहेज का ध्यान रखना पड़ता है। ऐसा कुछ नहीं खाना चाहिए जिससे ब्लड शुगर लेवल बढ़े लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप बेस्वाद खाना खाएं। ब्रेकफास्ट के लिए हम कुछ हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन लाए हैं जो ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं। जानें डायबिटीज के मरीजों के लिए हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन्स।
By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Sun, 04 Feb 2024 06:47 PM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Breakfast for Diabetics: डायबिटीज के मरीजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है, ब्लड शगर लेवल मैनेज करना। इंसुलिन की कमी की वजह से ब्लड में शुगर लेवल बढ़ जाता है, जो पूरी सेहत के लिए काफी नुकसानदेह होता है। इसलिए इस कंडिशन में न केवल रहन-सहन का बल्कि, खान-पान का भी खास ख्याल रखना होता है। क्योंकि बॉडी शुगर लेवल को मैनेज नहीं कर पाती है, डायबिटीज के मरीजों को अपनी डाइट का चयन काफी सोच-समझकर करना पड़ता है। इसमें आपकी मदद करने के लिए हम कुछ हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन्स लाए हैं, जो डायबिटीज के मरीज भी बिना किसी परेशानी के खा सकते हैं। आइए जानते हैं, ब्रेकफास्ट के लिए कुछ हेल्दी डिशेज।
आमलेट
अंडे प्रोटीन के बेहतरीन स्त्रोत होते हैं। इसलिए सुबह ब्रेकफास्ट में आमलेट खाना काफी हेल्दी चयन हो सकता है। इसमें आप अपनी पसंद से कुछ हरी सब्जियां, जैसे- पालक, ब्रोकली, बेल पेपर आदि को मिला सकते हैं, जो इसे और अधिक पौष्टिक बना देगा।
यह भी पढ़ें: डायबिटीज से भी लड़ने में मदद करतें हैं फर्मेंटेड फूड्स, जाने क्या हैं इनके फायदे