Move to Jagran APP

Breakfast Recipes: कम करना है वजन, तो नाश्ते में खाएं ये 3 टेस्टी डिशेज

Breakfast Recipes अक्सर लोग सुबह का नाश्ता स्किप कर देते हैं जिससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है। सुबह का नाश्ता पौष्टिक होना चाहिए जिससे शरीर को एनर्जी मिले और आप पूरे दिन बेहतर महसूस करें। आज आपको कुछ ऐसे ही नाश्ते के बारे में बताएंगे जो वजन कम करने में भी मददगार हैं। आइए जानते हैं बनाने की रेसिपी।

By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Fri, 22 Sep 2023 09:16 AM (IST)
Hero Image
Breakfast Recipes: सुबह के नाश्ते में खाएं ये स्वादिष्ट चीला
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Breakfast Recipes: वजन कम करना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए लोग हेवी एक्सरसाइज करते हैं। इसके अलावा वजन कंट्रोल करने के लिए आपको अपनी डाइट का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए। वेट कंट्रोल करने के लिए लोग सुबह का नाश्ता स्किप कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, ब्रेकफास्ट नहीं करने से आपको कई समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में आज आपको बताएंगे कि वेट लॉस जर्नी में आप स्वादिष्ट चीला शामिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं आसान रेसिपी।

मूंग दाल चीला

मूंग दाल चीला को बनाना काफी आसान है। आप इसे वेट लॉस जर्नी में आसानी से शामिल कर सकते हैं और हेल्दी ब्रेकफास्ट के रूप में खा सकते हैं।

इस चीला को बनाने के लिए पीली मूंग दाल को 5-6 घंटे के लिए भिगो दें, फिर इसे मिक्सी में चिकना पीस लें। अब इसमें बारीक कटी हुई प्याज, हरी मिर्च, अदरक और नमक मिक्स करें और बैटर की तरह तैयार कर लें। एक पैन गर्म करें, कम मात्रा में तेल डालें। पैन पर बैटर डालें और अच्छी तरह फैला दें। इसे दोनों तरफ से सेंक लें। तैयार है मूंग दाल चीला।

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर बप्पा को लगाएं उनके पसंदीदा लड्डूओं का भोग

सूजी का चीला

सूजी में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, इसके सेवन से पेट लंबे समय तक भरा रहता है। जिससे आप ज्यादा खाने से बच सकते हैं और वेट लॉस में मदद मिलती है। आप ब्रेकफास्ट में सूजी की चीला बना सकते हैं।

इस चीला को बनाने के लिए एक बाउल में सूजी और दही को एक साथ मिला लें। इस मिश्रण में थोड़ा पानी डाले और इसे अच्छी तरह फेंट लें। इसमें काली मिर्च पाउडर, नमक और बारीक कटी शिमला मिर्च डालें। एक पैन गर्म करें, अब 1 छोटा चम्मच तेल डालें, फिर सूजी के बैटर डालें और इसे थोड़ा फैला लें। चीले को दोनों तरफ से पका लें।

रागी चीला

फाइबर से भरपूर रागी भूख को कंट्रोल करने में मददगार है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो रागी को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं। आप इससे स्वादिष्ट चीला तैयार कर सकते हैं।

इस चीला को बनाने के लिए एक बाउल में रागी का आटा लें, इसमें पानी मिक्स कर बैटर तैयार कर लें। इस मिश्रण में नमक, बारीक कटी मनपसंद सब्जियां मिक्स करें। अब पैन गर्म करें, एक चम्मच तेल डालें, रागी का बैटर पैन पर डालें और अच्छी तरह फैला दें। फिर दोनों तरफ से सुनहरा सेंक लें।

यह भी पढ़ें:Egg Recipes: सिर्फ ऑमलेट ही नहीं, अंडे से बना सकते हैं कई तरह की टेस्टी डिशेज, यहां जानें रेसिपीज

Pic Credit: Freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram