Butter vs Ghee: मक्खन या घी, किसे खाना है सेहत के लिए ज्यादा सही?
मक्खन हो या घी दोनों का ही सेवन खूब किया जाता है लेकिन जब बात हेल्थ के लिए चुनने की आती है तो अक्सर बहस खड़ी हो जाती है। किसी को घी ज्यादा पसंद है तो वहीं किसी को मक्खन खाना ज्यादा अच्छा लगता है। ऐसे में आइए दूर करते हैं आपकी कन्फ्यूजन और बताते हैं कि दोनों में से किसे अपनी डाइट में खामिल करना आपके लिए है बेस्ट।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Butter vs Ghee: मक्खन हो या घी, दोनों ही भारतीय खान-पान का एक अहम हिस्सा हैं। लोग इन्हें अपने-अपने स्वाद और जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल करते हैं। किसी को घी खाना ज्यादा पसंद होता है, तो किसी को मक्खन ज्यादा टेस्टी लगता है। ऐसे में जब बात सेहत की आती है, तो कई लोग इन दोनों को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं, कि दोनों में से किसी चुनें। आइए आज आपको इस आर्टिकल में बताते हैं, कि सेहत के लिहाज से दोनों के बीच क्या फर्क है।
मेकिंग प्रोसेस : मक्खन vs घी
मक्खन हो या घी, दोनों ही चीजें दूध से तैयार की जाती हैं। मक्खन को दूध की मलाई से निकाला जाता है, वहीं घी निकालने के लिए दूध की मलाई को पहले पकाकर उसका पानी जलाना पड़ता है, जब जाकर घी तैयार होता है। ऐसे में साफ है कि घी की तुलना में मक्खन में काफी पानी मौजूद होता है, वहीं घर के बजाय जब ये मार्केट में मिलता है, तो इसमें नमक मिला दिया जाता है, जिससे यह लंबे वक्त तक स्टोर रह पाता है।यह भी पढ़ें- योगर्ट खाएं या दही, जानिए सेहत के लिए क्या है ज्यादा सही