Move to Jagran APP

Diwali Sweets: त्योहार का मजा दोगुना कर देती है यह बंगाली मिठाई, इस दिवाली आप भी जरूर करें ट्राई

फेस्टिव सीजन में मिठाइयों का स्वाद कुछ और ही होता है। दिवाली का त्योहार (Diwali 2024) तो मानो मिठाइयों के बिना अधूरा-सा लगता है। हमारे देश में सदियों से चली आ रही परंपरा है कि त्योहारों पर एक-दूसरे को मिठाइयां (Diwali Sweets) खिलाकर खुश किया जाता है। ऐसे में इस दिवाली आप भी बंगाली मिठाई (Bengali Sweet) के स्वाद से मेहमानों का दिल जीत सकते हैं।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 19 Oct 2024 02:53 PM (IST)
Hero Image
Diwali Sweets: मेहमानों को खुश करने के लिए झटपट बनाएं यह बंगाली मिठाई (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बर्फी, गुलाब जामुन और सोनपापड़ी जैसी मिठाइयां तो हम सब खाते ही हैं, लेकिन इस बार दिवाली (Diwali 2024) पर क्यों न आप अपने मेहमानों को बंगाली मिठाई (Bengali Sweet) के स्वाद से खुश करें? बंगाल की मशहूर मिठाई, बंगाली रसगुल्ला बेहद स्पंजी और स्वादिष्ट होता है। आइए इस आर्टिकल में हम आपको बंगाली रसगुल्ला बनाने की सबसे आसान रेसिपी (Bengali Rasgulla Recipe) बताते हैं।

बंगाली रसगुल्ला बनाने के लिए सामग्री

  • 500 ग्राम छाना (पनीर)
  • 1 कप चीनी
  • 1/2 कप दूध
  • 1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  • नींबू का रस (छेना निचोड़ने के लिए)
  • देसी घी (गोल बनाने के लिए)
यह भी पढ़ें- सावधान! दिवाली से पहले जमकर बिक रहे नकली बादाम, इन 5 तरीकों से करें इसकी शुद्धता की पहचान

बंगाली रसगुल्ला बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक पैन में दूध डालकर मीडियम फ्लेम पर गर्म करें। जब दूध उबलने लगे तो आंच कम कर दें और नींबू का रस डालें।
  • दूध फटना शुरू हो जाए, तो गैस बंद कर दें और दूध को छानकर एक साफ कपड़े में डाल दें।
  • अब एक्स्ट्रा पानी निकालने के लिए कपड़े को अच्छी तरह से निचोड़ें।
  • इसके बाद छेना को एक कटोरे में निकालकर चम्मच से अच्छी तरह मसल लें ताकि इसमें कोई गांठ न रहे।
  • अब छेना को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें और फिर हर टुकड़े को हथेली पर रखकर गोल आकार दें।
  • फिर देसी घी से अपने हाथों को चिकना कर लें ताकि रसगुल्ले आपस में चिपकें नहीं।
  • इसके बाद एक पैन में चीनी और 2 कप पानी डालकर मीडियम फ्लेम पर गर्म करें। चीनी पूरी तरह से घुल जाने तक पकाएं।
  • अब चाशनी में इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं और फिर इसे एक बड़े बर्तन में निकाल लें।
  • रसगुल्लों को एक-एक करके चाशनी में डालें। चाशनी को मीडियम फ्लेम पर तब तक पकाएं जब तक कि रसगुल्ले फूलकर दोगुने न हो जाएं और चाशनी थोड़ी गाढ़ी न हो जाए।
  • बीच-बीच में रसगुल्लों को चम्मच से हिलाते रहें ताकि वे चिपकें नहीं।
  • आखिर में गैस बंद कर दें और रसगुल्लों को चाशनी में ही ठंडा होने दें।
  • जब रसगुल्ले पूरी तरह से ठंडे हो जाएं तो उन्हें चाशनी से निकाल लें और एक प्लेट में रख दें। इसके बाद इसे बादाम या पिस्ता से गार्निश करके परोसें।
यह भी पढ़ें- त्योहार का रंग फीका न कर दें बाजार की मिलावटी मिठाई, इसलिए घर पर खुद बनाएं काजू कतली, हर कोई पूछेगा रेसिपी