Move to Jagran APP

Holi 2024: गुजिया, गुलाबजामुन से हटके इन नमकीन जायकों से करें मेहमानों का स्वागत

त्योहारों पर घरों में मीठे- नमकीन पकवान बनाने की परंपरा काफी पुरानी है यो कह लें कि इनके बिना त्योहार की रौनक ही अधूरी होती है लेकिन मीठे पकवानों को खाकर मन जल्दी ऊब जाता है ऐसे में दिल कुछ नमकीन आइटम ढूंढ़ता है तो इस बार होली में आप घर आने वाले मेहमानों को सर्व करें ये टेस्टी डिशेज।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Thu, 21 Mar 2024 10:51 AM (IST)
Hero Image
Holi 2024: होली में बनाएं ये स्वादिष्ट नमकीन जायके
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। होली भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जो इस साल 25 मार्च को मनाई जाएगी। इसकी धूम हर जगह नजर आने लगी है। बाजार रंग-गुलाल, पिचकारियों से सज चुके हैं। घरों में पकवानों की खुशबू आनी शुरू हो गई है। होली के दौरान घरों में मीठे-नमकीन जायके बनाए-खाए जाते हैं। जिसमें गुजिया, दही वड़े और गुलाब-जामुन का स्वाद तो आपको लगभग हर घर में चखने को मिल जाएगा, तो क्यों न आप इस बार घर आने वाले मेहमानों को कुछ अलग सर्व करें। ये रहे इसके कुछ लाजवाब ऑप्शन्स।     

1. पालक चना कबाब

सामग्री- 4 कप पालक बारीक कटा, 300 ग्राम आलू उबले हुए, 1 छोटा चम्मच तेल, 3/4 इंच अदरक, 1-3 हरी मिर्च, 1 कप चना दाल खिली-खिली उबली हुई, हरा धनिया, स्वादानुसार नमक

विधि

  • पैन में तेल गर्म करें।
  • इसमें अदरक, हरी मिर्च फ्राई करें।
  • उबला चना दाल व पालक डालें और पालक पूरी तरह सूखने तक पकाएं।
  • इसमें नमक व हरा धनिया डालें। मिक्सी में इसे दरदरा पीस लें।
  • अमूचर और भुना जीरा डालकर मिक्स करें।
  • इसकी टिक्की बनाएं।
  • पैन में तेल गरम करें। इसमें टिक्की डालकर सुनहरा होने तक फ्राई कर लें।

2. हरे चने व प्याज के पकौड़े

सामग्री- 1 कप कच्चे हरे चने, 1/2 कप हरा प्याज बारीक कटा, 1/4 छोटा चम्मच साबुत जीरा, 1 छोटा टुकड़ा अदरक, 2-3 हरी मिर्च बारीक कटी, 2 कप बेसन, स्वादानुसार नमक, 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर और तलने के लिए तेल 

विधि

  • हरे चने को दरदरा पीस लें। बारीक कटा हरा प्याज मिलाएं।
  • साबुत जीरा, अदरक, हरी मिर्च, नमक, लाल मिर्च व हल्दी डालें।
  • बेसन मिलाकर पकौड़े का घोल तैयार करें। 
  • तेल गर्म करें।
  • मीडियम साइज के पकौड़े तैयार करें।
  • टमाटर व धनिया की चटनी के साथ परोसें।

3. फिंगर फ्राई चाट

सामग्री- 2 आलू, 1/2 कप दही, 1 प्याज बारीक कटा, 1 टमाटर बारीक कटा, 1/2-1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, 1 बड़ा चम्मच कॉर्नफ्लोर, स्वादानुसार काला नमक व तलने के लिए तेल

विधि

  • आलू को लंबा और मोटा-मोटा काट लें और गरम पानी में डालकर 10 मिनट बाद निकाल लें। 
  • इसमें नमक और कॉर्नफ्लोर बुरक कर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • कड़ाही में तेल गरम करें। इसमें आलू डालें और फ्राई करके निकालें।
  • दही में नमक, लाल मिर्च, काला नमक और चीनी डालकर फेंट लें।
  • सर्विंग डिश में फ्राई किए आलू रखें।
  • आलू के ऊपर कटे प्याज व टमाटर डालें।
  • चाट मसाला बुरक कर परोसें।
  • चाहें तो आलू भुजिया, इमली की चटनी और हरी चटनी भी डाल सकते हैं।

4. पॉकेट पोटैटो मसालेदार

सामग्री- 1/2 किलो छोटे आलू हल्के उबले हुए, 1/2 छोटा चम्मच साबुत जीरा व गरम मसाला, 1 बड़ा चम्मच अमचूर, 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 1 छोटा चम्मच अदरक कसा हुआ, 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर, स्वादानुसार नमक और सरसों का तेल

विधि

  • लोहे की कड़ाही गरम करें। 
  • इसमें साबुत जीरा चटकाएं। आलू डालकर कुछ देर तक भूनें।
  • अदरक, हल्दी और नमक डालकर भूनें।
  • लाल मिर्च, धनिया पाउडर, अमचूर और गरम मसाला डालकर कुछ देर तक भूनें।
  • जब अच्छी तरह से भून जाएं, तो इसमें फ्रूटस्टिक लगाएं और स्नैक्स में सर्व करें।
होली में इन टेस्टी डिशेज़ को खाकर मेहमान हो जाएंगे आपकी कुकिंग के दीवाने।

ये भी पढ़ेंः- Holi 2024: मावा, लाल मिर्च से लेकर दाल और बेसन तक ऐसे करें इनके असली-नकली होने की पहचान

Pic credit- freepik