Move to Jagran APP

Diwali 2024: इस दीवाली घर पर बनाएं मुंह में घुलने वाली नरम और स्वादिष्ट रसमलाई, जानें मिनटों में बनाने की विधि

रसमलाई- एक ऐसी मिठाई जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है! इस दीवाली (Diwali 2024) बाजार से मिठाई लाने की बजाय क्यों न घर पर ही मुंह में घुलने वाली नरम और स्वादिष्ट रसमलाई बनाई जाए? ये ना सिर्फ टेस्टी होगी बल्कि घर पर बनी होने के कारण आपकी सेहत के लिए भी पूरी तरह से शुद्ध होगी। आइए आपको इसे बनाने की आसान रेसिपी बताते हैं।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Thu, 24 Oct 2024 07:20 AM (IST)
Hero Image
Diwali 2024: दीवाली पर इस रेसिपी से बनाएं मुंह में घुल जाने वाली रसमलाई (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इस दीवाली (Diwali 2024) अगर आप भी अपने हाथों से कुछ खास मिठाई (Indian Sweets) बनाने की सोच रहे हैं, तो इस मामले में रसमलाई एकदम परफेक्ट Indian Dessert है। यह न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती है बल्कि इसे बनाना भी ज्यादा मुश्किल नहीं होता। बस आपको जरूरत है एक बढ़िया रेसिपी को स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करने की, जिसे इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। जी हां, इस रेसिपी (Easy Rasmalai Recipe) की मदद से आप घर पर ही हलवाई जैसी सॉफ्ट और स्पंजी रसमलाई आसानी से बना सकेंगे। आइए फटाफट नोट कर लीजिए इसे बनाने की आसान विधि।

रसमलाई बनाने के लिए सामग्री

  • दूध- 2 लीटर
  • नींबू का रस- 2 चम्मच
  • चीनी- 1 कप
  • केसर- कुछ धागे
  • इलायची पाउडर- 1/4 चम्मच
  • बादाम- 10-12 (बारीक कटा हुआ)
  • पिस्ता- 10-12 (बारीक कटा हुआ)
यह भी पढ़ें- इस दीवाली बिना किसी झंझट के घर पर बनाएं बाजार जैसी कुरकुरी चकली, नोट करें आसान रेसिपी

रसमलाई बनाने की विधि

छेना बनाएं

  • एक बड़े बर्तन में दूध ले लें और इसे गैस पर गर्म करें।
  • दूध में उबाल आने पर आंच धीमी कर दें और नींबू का रस डालें।
  • दूध फटना शुरू हो जाएगा। इसे तब तक फटने दें जब तक कि छेना पूरी तरह से अलग ना हो जाए।
  • छेना को एक छन्नी में डालकर अच्छी तरह से पानी निचोड़ लें।
  • छेना को ठंडा पानी से धो लें और उसे मोटे कपड़े में बांधकर एक्स्ट्रा पानी निकाल लें।
  • अब छेना को हाथों से अच्छी तरह से मसलकर मुलायम बना लें।

रसमलाई बनाएं

  • छेना को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें।
  • एक पैन में पानी गर्म करें और उसमें थोड़ा-सा नमक डालें।
  • छेना के टुकड़ों को उबलते पानी में डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं।
  • इसके बाद छेना के टुकड़ों को एक छन्नी में निकाल लें और ठंडे पानी से धो लें।

रसमलाई का शरबत बनाएं

  • एक पैन में दूध लें और उसे उबाल आने दें।
  • दूध में चीनी, केसर और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • दूध को तब तक पकाएं जब तक कि वह गाढ़ा ना हो जाए।
  • गैस बंद कर दें और शरबत को ठंडा होने दें।
  • इसके बाद एक गहरे बर्तन में रसमलाई के टुकड़े डालें और ऊपर से ठंडा शरबत डालें।
  • रसमलाई को फ्रिज में 2-3 घंटे के लिए ठंडा होने दें।
  • सर्व करने से पहले रसमलाई को बादाम और पिस्ता से गार्निश करें।

स्पेशल टिप्स

  • रसमलाई को और ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए आप इसमें थोड़ा-सा इलायची का तेल भी डाल सकते हैं।
  • अगर आपके पास समय हो तो आप छेना को मिक्सर में पीसकर भी रसमलाई बना सकते हैं।
  • रसमलाई को आप फ्रिज में 2-3 दिन तक स्टोर करके भी आसानी से रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- दीपोत्सव के पांच दिनों में मिठास घोल देंगी 5 मिठाइयां, इन सिंपल रेसिपीज से करें तैयार