Holi 2024: होली पर कर रहे हैं मथुरा की विजिट, तो चखना न भूलें इन 5 लाजवाब व्यंजनों का स्वाद
मथुरा के खानपान का जिक्र करते ही क्या आपके दिमाग में भी सबसे पहले पेड़े का ख्याल आता है? बता दें कि पेड़े के अलावा भी यहां कई तरह के शानदार व्यंजन हैं जिनका स्वाद आपको जरूर चखना चाहिए। इस होली अगर आप भी मथुरा जा रहे हैं तो यहां के ये 5 फूड्स आपको जरूर ट्राई करने चाहिए। बिना इनका स्वाद चखे आपकी ट्रिप का मजा फीका ही रहेगा।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Holi 2024: कई लोग होली के त्योहार पर श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा घूमने जाते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको ऐसे 5 व्यंजनों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनी मथुरा की ट्रिप के दौरान आपको जरूर चखना चाहिए। यह कहना गलत नहीं होगा कि बिना इन स्ट्रीट फूड्स का लुत्फ उठाए, आपका मथुरा का सफर अधूरा ही रहेगा। आइए फटाफट जान लीजिए इन चीजों के बारे में।
पेड़ा
मथुरा जाएं, और बिना पेड़े खाए वापस लौट आए, तो ट्रिप का मजा फीका ही रहेगा। मथुरा की गली-गली में आपको स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए मिल जाएगा। शुद्ध मावा के पेड़े, यहां काफी फेमस हैं, जिन्हें लोग अक्सर अपने साथ पैक कराकर भी ले जाते हैं।
आलू चाट
आलू चाट तो आपने कई जगह की खाई होंगी, लेकिन मथुरा जैसी आलू की चाट, टिक्की या भल्ले पापड़ी आपको कहीं और नहीं मिल सकेंगे। यहां चाट को अक्सर छोले के साथ सर्व किया जाता है। मथुरा के किसी भी गली-नुक्कड़ पर आप इसका तुत्फ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- होली के मौके पर करें देश के इन 5 मंदिरों का दीदार, जिंदगी भर भूल नहीं पाएंगे यहां मनाया त्योहार