Lunch Box Ideas For Kids: बच्चों के लंच बॉक्स में पैक करें ये 5 चीजें, सेहत में रहेंगे सबसे आगे
क्या आपके बच्चे भी टिफिन को पूरा खाए बिना घर ले आते हैं? अगर हां तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। बेशक रोज-रोज कुछ टेस्टी और हेल्दी बना पाना कहां समझ आता है। आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे 5 लंच बॉक्स आइडियाज बताएंगे जिन्हें बच्चे बड़े चाव से तो खाएंगे ही साथ ही इससे उनकी सेहत भी एकदम चकाचक रहेगी।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Lunch Box Ideas For Kids: बिना नाक-मुंह सिकोड़े कई बच्चे स्कूल का लंच बॉक्स ले जाने को तैयार नहीं होते हैं। ऐसे में हर मां-बाप के लिए ये बड़ा सिरदर्द बन जाता है, कि आखिर उन्हें ऐसा क्या टेस्टी बनाकर दें, जिसे वे वापस घर लेकर न आएं, और सेहत की नजर से भी वह हेल्दी हो। अगर आप भी इसी सवाल का जवाब चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको बच्चों के लंच के लिए 5 हल्दी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इडली
यह काफी मशहूर साउथ इंडियन फूड है। बता दें, ब्रेकफास्ट ले लेकर लंच तक के लिए ये परपेक्ट रहती है। आप इसे और ज्यादा हेल्दी बनाने के लिए इसमें चुकंदर, पनीर और पालक जैसी चीजें भी शामिल कर सकते हैं। ऐसे में बच्चे टिफिन में इसे चट कर जाएंगे, और घर आकर भी आपसे इसे बनाने की डिमांड करेंगे। इडली को आप चावल या सूजी, दोनों में से किसी भी चीज से तैयार कर सकते हैं।
ब्रेड रोल
बच्चों को आप टिफिन में ब्रेड रोल बनाकर भी दे सकते हैं। इसमें डलने वाली आलू की स्टफिंग में आप पनीर, शिमलामिर्च, गाजर, चुकंदर और पालक को बारीक टुकड़ो में काटकर एड कर सकते हैं। इससे ये और भी ज्यादा हेल्दी रहेंगे। इसके अलावा अगर आपका बच्चा ज्यादा ऑयली खाना पंसद नहीं करता है, तो आप इन्हें एयरफ्रायर में भी फ्राई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बच्चों के लिए घर पर बनाएं प्रोटीन से भरपूर बनाना ब्रेड, खाकर कहेंगे यम्मी!