Move to Jagran APP

Weight Loss जर्नी को आसान बनाएंगे ये 5 हाई प्रोटीन लो कैलोरी स्नैक्स, ऐसे करें मिनटों में तैयार

वजन कम करते समय बहुत जरूरी होता है अन्य सभी पोषक तत्वों की मात्रा का संतुलन बना कर रखना। किसी भी चीज की कमी होने से शरीर में कमजोरी महसूस हो सकती है या फिर किसी जरूरी न्यूट्रिएंट की कमी से अन्य बीमारियां हो सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि वजन कंट्रोल करते समय अपनी डाइट में भरपूर मात्रा में प्रोटीन का सेवन करें।

By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 29 May 2024 07:18 AM (IST)
Hero Image
वेट लॉस में जरूर खाएं ये 5 हाई प्रोटीन स्नैक्स (Picture Credit- Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वजन कम करते समय बहुत जरूरी होता है कि अपनी डाइट में अन्य सभी पोषक तत्वों की मात्रा का संतुलन बना कर रखें। किसी भी चीज की कमी होने से शरीर में कमजोरी महसूस हो सकती है या फिर किसी जरूरी न्यूट्रिएंट की कमी से अन्य बीमारियां हो सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि वजन कंट्रोल करते समय अपनी डाइट में भरपूर मात्रा में प्रोटीन का सेवन करें, जिससे मांसपेशियों में ताकत बनी रहे,देर तक पेट भरा रहे और लो कैलोरी डाइट से वजन भी कंट्रोल में रहे।

यह भी पढ़ें- पेट की गर्मी को शांत करेंगी नींबू की ये 4 देसी ड्रिंक्स, आज ही करें ट्राई

आइए जानते हैं 5 हाई प्रोटीन और लो कैलोरी स्नैक्स के बारे में

सोयाबीन वेजी चाट

एक कटोरे में भीगे हुए सोयाबीन चंक लें। इसमें कटी हुई प्याज, गाजर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, हरी धनिया और लो फैट दही डालें। ऊपर से काला नमक, भुना हुआ पीसा जीरा, काली मिर्च पाउडर और चाट मसाला डालें। अच्छे से मिक्स करें और सब्जियों से भरा चटपटा सोयाबीन चाट खाएं। अपनी पसंद के अनुसार इसमें अनार के दाने या फिर स्वीट कॉर्न भी मिला सकते हैं।

मूंग दाल का चीला

छिलके वाली मूंग दाल भिगो दें। मिक्सी में हरी मिर्च, हरी धनिया, अदरक के टुकड़े और जीरा के साथ पीस लें। फिर नमक और अजवाइन डालें। तवा पर आधे चम्मच ऑलिव ऑयल में चीला बनाएं। प्रोटीन से भरपूर ये चीला बहुत ही मुलायम और स्वादिष्ट बनता है।

काला चना सलाद

एक कटोरे में उबला हुआ काला चना लें, इसमें भीगी हुई अंकुरित खड़ी मूंग डालें, बारीक कटे प्याज, टमाटर, खीरा, हरी मिर्च, हरी धनिया और बीन्स डालें। चाट मसाला, काला नमक और नींबू का जूस डालें। चटपटे काला चना सलाद का आनंद लें। ये प्रोटीन, फाइबर और विटामिन से भरपूर सलाद कम कैलोरी वाला पौष्टिक सलाद है जिससे देर तक पेट भरा रहता है और वज़न कम करने में आसानी होती है।

सोया कबाब

भीगे हुए सोयाबीन को मिक्सी में पीस लें। इसमें उबले हुए शकरकंद मिलाएं। बारीक कटी हरी मिर्च, हरी धनिया, काली मिर्च पाउडर, नमक, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर मिलाकर अच्छे से मैश करें। इसकी गोल टिक्की जैसे कबाब बना कर एक चम्मच घी में तवा पर पकाएं। दोनों तरफ सुनहरा होने तक पकाएं। दही की डिप के साथ आनंद लें।

चिकपी वेजीटेबल सैंडविच

उबले हुए काबुली चने को पीस लें। इसमें बारीक कटी प्याज, शिमला मिर्च, स्वीट कार्न, नमक, काली मिर्च पाउडर और चाट मसाला डालें। गाजर कद्दूकस कर के डालें और अच्छे से मिक्स करें और एक स्प्रेड जैसा तैयार करें। मल्टी ग्रेन आटे या गेंहू के आटे वाली ब्राउन ब्रेड पर इस स्प्रेड को फैलाएं। लेटस के पत्ते लगाएं और ऊपर से दूसरी स्लाइस रख कर ग्रिल करें। इसके बाद दो हिस्से में काटें और एंजॉय करें प्रोटीन से भरा लो कैलोरी सैंडविच।

यह भी पढ़ें- कड़कती धूप में पेट को कश्मीर-सा ठंडा रखेगा इमली का शरबत, इस आसान रेसिपी से आप भी करें ट्राई