Move to Jagran APP

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर बप्पा को लगाएं मोतीचूर के लड्डू का भोग, नोट करें आसान रेसिपी

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024) के शुभ अवसर पर आप भगवान गणपति को मोतीचूर के स्वादिष्ट लड्डू का भोग लगा सकते हैं। भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेशोत्सव की शुरुआत हो जाती है और 10 दिनों तक लोग बप्पा को उनकी प्रिय चीजों का भोग अर्पित करते हैं। ऐसे में इस आज हम आपको गणेशजी के लिए मोतीचूर के लड्डू बनाने की रेसिपी बता रहे हैं।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 02 Sep 2024 12:24 PM (IST)
Hero Image
Ganesh Chaturthi 2024: गणपति बप्पा को लगाएं मोतीचूर के स्वादिष्ट लड्डू का भोग (Image Source: Instagram)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Ganesh Chaturthi 2024: गणपति बप्पा को मोदक के अलावा मोतीचूर के लड्डू भी बेहद पसंद हैं। यही वजह है कि आज हम आपके लिए इन्हें बनाने की सबसे आसान विधि लेकर आए हैं। 10 दिनों तक धूमधाम से चलने वाले इस गणेशोत्सव में आप किसी भी दिन इन लड्डुओं को तैयार कर सकते हैं बप्पा के भोग (Ganesh Chaturthi Bhog) में शामिल कर सकते हैं। आइए जानें इन्हें बनाने की विधि।

मोतीचूर के लड्डू बनाने के लिए सामग्री

बूंदी के लिए

  • बेसन- 1 कप
  • पानी- 1/2 कप
  • देसी घी- तलने के लिए

चाशनी के लिए

  • चीनी- 1 कप
  • पानी- 1/2 कप
  • इलायची पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच
यह भी पढ़ें- मिट्टी के अलावा इन चीजों से बनी गणेश मूर्ति करें घर में स्थापित, मिलेंगे ढेरों लाभ

मोतीचूर के लड्डू बनाने की विधि

बूंदी बनाएं:

  • बेसन और पानी को अच्छी तरह मिलाकर एक गाढ़ा घोल बना लें।
  • एक कड़ाही में तेल गरम करें और छोटे-छोटे छेद वाले जाली या चम्मच से घोल को देसी घी में डालकर बूंदी बना लें।
  • बूंदी को सुनहरा होने तक तलें और एक प्लेट पर निकालकर रख दें।

चाशनी बनाएं:

  • एक पैन में चीनी और पानी डालकर गैस पर चढ़ा दें।
  • चीनी पूरी तरह घुल जाने के बाद इलायची पाउडर डालें और एक तार की चाशनी बना लें।

लड्डू बनाएं:

  • तली हुई बूंदी को चाशनी में डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • गैस बंद कर दें और मिश्रण को तब तक चलाते रहें जब तक कि सारी चाशनी बूंदी में सोख न जाए।
  • जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो हाथों में थोड़ा घी लगाकर छोटे-छोटे लड्डू बना लें।

इन चीजों का रखें ध्यान

  • बूंदी को तलते समय ध्यान रखें कि वे ज्यादा गहरे रंग की न हो जाएं।
  • चाशनी की सही गाढ़ापन बहुत जरूरी है। अगर चाशनी बहुत पतली होगी तो लड्डू टूटेंगे और अगर बहुत गाढ़ी होगी तो लड्डू सख्त हो जाएंगे।
  • लड्डू को बनाने से पहले हाथों पर थोड़ा घी लगा लें ताकि लड्डू आसानी से बन जाएं।
  • आप चाहें तो लड्डू को सजाने के लिए ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- गणेश महोत्सव के दौरान इस सरल विधि से करें पूजा, जानें क्या है बप्पा का प्रिय भोग?