Move to Jagran APP

Summer Healthy Drink: गर्मियों में पुदीने का शरबत पीने से शरीर रहता है ठंडा और पेट की समस्याएं दूर

गर्मी में पुदीने का सेवन सेहत को कई तरीकों से फायदा पहुंचाता है। पुदीने का किसी भी रूप में सेवन पेट की गर्मी सीने में होने वाली जलन को शांत करता है और शरीर को ठंडा रखता है। पुदीना में ऐसे एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो अपच गैस एसिडिटी जैसी समस्याएं दूर रखते हैं। पुदीने का शरबत गर्मियों के लिए बेहद फायदेमंद ड्रिंक है।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Thu, 23 May 2024 06:30 AM (IST)
Hero Image
गर्मियों में पुदीने का शरबत पीने के फायदे (Pic credit- freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी में पेट से जुड़ी समस्याएं बहुत ही आम हैं। ऑयली, मसालेदार, बासी खाना खाने से गैस, एसिडिटी जैसी समस्याएं लगी रहती हैं। ऐसे में अगर आप इन समस्याओं से बचे रहना चाहते हैं, तो खानपान में उन चीजों को शामिल करें, जो पेट को ठंडा रखती हैं। खीरा, तरबूज और कई सीजनल फलों के अलावा इसमें पुदीना भी शामिल है। जिसका आप खानपान में कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्मियों में धनिए-पुदीने की चटनी तो बनती ही है, लेकिन साथ ही साथ आप पुदीने से शरबत भी बना सकते हैं। जो मिनटों में तैयार हो जाता है और पेट से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। आइए जानते हैं पुदीने का शरबत बनाने की रेसिपी।

ये भी पढ़ेंः- गर्मियों में ठंडाई पीने से मिल सकते हैं कई फायदे, जानें इसको घर पर बनाने की रेसीपी

कैसे बनाएं पुदीने का शरबत?

  • पुदीने का शरबत बनाने के लिए इसके ताजा पत्ते लें।
  • इन पत्तों को अच्छी तरह से धो लें और ग्लास या जार में हल्का कूट लें।  
  • अब ग्लास में थोड़ी मात्रा में शहद और हल्का सेंधा नमक डालें।
  • फिर इसमें कुटा हुआ पुदीना डालें। इसके साथ ही भुना हुआ जीरा पाउडर और आधा या 1 नींबू का रस मिलाएं।
  • सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और फिर इसमें आईस क्यूब्स डालें।
  • पुदीने के पत्तों को थोड़ा और बारीक करने के लिए सारी चीजों को मिक्सी में डालकर पीस भी सकते हैं।
  • इससे सारी चीजें अच्छी तरह मिक्स हो जाएंगी। पुदीने के शरबत को छान लें।
  • पुदीने का शरबत तैयार है पीने के लिए।
  • स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें सोडा या कोल्ड ड्रिंक भी मिला सकते है। हालांकि ये ऑप्शन सेहत के लिहाज से सही नहीं। 
  • पुदीना का शरबत बनाने में बहुत ही आसान है और गर्मियों के लिए तो और भी ज्यादा फायदेमंद है।
ये भी पढ़ेंः- पुदीने की पत्तियों को इन तरीकों से करें स्टोर, महीनों तक नहीं होंगी खराब