आलू ही नहीं, बल्कि इन सब्जियों के Fries भी होते हैं काफी टेस्टी और हेल्दी, एक बार जरूर करे ट्राई
फ्रेंच फ्राईज खाना किसे पसंद नहीं होता है। पार्टी हो या घर पर यूं ही कुछ टेस्टी खाने का मन करें French Fries खाने का ख्याल एक बार जरूर आता है। अगर आपको भी फ्राईज खाना बेहद पसंद है लेकिन कुछ हेल्दी ऑप्शन खोज रहे हैं तो आलू से बने फ्राइज की जगर इन हेल्दी विकल्पों को चुन सकते हैं। आइए जानें फ्रेंच फ्राईज के हेल्दी ऑप्शन्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खानपान के बदलते दौर में French Fries केवल बच्चों को ही नहीं, बल्कि बड़ों को भी खूब पसंद आते हैं। बर्थ डे पार्टी हो, कोई फंक्शन हो या फिर कोई और अवसर हो, खाने में इसे जरूर रखा जाता है। सभी लोग इसे जमकर खाते हैं और पार्टी एंजॉय करते हैं। लेकिन आलू अवॉइड कर रहे कुछ लोग इसकी जगह कुछ स्वास्थ्यवर्धक विकल्प ढूंढते हैं।
ऐसे में क्लासिक आलू की जगह अन्य हरी सब्जियों से भी फ्राईज (Healthy Alternatives of French Fries) को तैयार किया जा सकता है, जो स्वाद के साथ-साथ सेहत से भी भरपूर होते हैं। कुरकुरी गाजर फ्राई से लेकर क्रंची तोरी स्टिक को, या तो बेक करके तैयार किया जाता है या फिर डीप फ्राई या एयर फ्राई किया जाता है। तो आइए जानते हैं इन क्रंची फ्राईज को बनाने की रेसिपी के बारे में।
गाजर फ्राई
आपकी फ्रिज में रखा हुआ गाजर अगर सूख रहा है, कोई इसे खाना पसंद नहीं करता तो आप इसे मोटे और दो इंच लंबे और थोड़े चाैड़े स्टीक में काट लें। अब इसपर काली मिर्च पाउडर, स्मोक्ड पेपरिका, लहसुन पाउडर, प्याज पाउडर और नमक स्वादानुसार डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद आप इसे एयर फ्राई या बेक कर सकते हैं। इसे सॉस या मेयोनीज के साथ सर्व करें।यह भी पढ़ें: Gut Health बनाए रखने के साथ-साथ बॉडी डिटॉक्स करने में भी मदद करते हैं 6 Fermented Foods
बैंगन फ्राई
बैंगन फ्राई बनाने के लिए इसे दो इंच लंबे और थोड़े चाैड़े स्टीक में काटें और ऊपर से नमक डालकर कुछ देर के लिए रखें। कुछ देर बाद इससे अतिरिक्त पानी को दबाकर निकालें और पोछ कर सुखाएं। अब इसमें काली मिर्च पाउडर, नमक और मसालों को मिलाएं और फिर परसेमन चीज और ब्रेड के चूरे में लपेटकर बेक करें ।मशरूम फ्राई
इसे बनाने के लिए ऑयस्टर, पोर्टोबेलो या फिर क्रेमिनी मशरूम का उपयोग करें। सबसे पहले इसे गिले कपड़े से पोछ कर साफ करें और फिर एक इंच के मोटे टुकड़ों में काटें। अब इनके ऊपर कॉर्न फ्लॉर पाउडर, नमक, मसाले डालकर सूखा ही अच्छे से मिक्स करें।अब इसे पैन में सुनहरा होने तक डीप फ्राई करें। सॉस के साथ सर्व करें।