Move to Jagran APP

ब्रेकफास्ट में बनाएं प्रोटीन से भरपूर ये टेस्टी पराठे, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक

सुबह का नाश्ता पौष्टिक और स्वादिष्ट हो तो दिन की शुरुआत बेहद खास होती है। ब्रेकफास्ट हमें दिनभर काम करने के लिए एनर्जी देता है इसलिए इसे कभी स्किप नहीं करना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही पराठों (Parathas for Breakfast) की रेसिपी बताने वाले हैं जो हेल्दी भी होते हैं और इनसे आपको पोषण भी मिलेगा। आइए जानें इन्हें बनाने की रेसिपी।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 22 Sep 2024 07:13 AM (IST)
Hero Image
सुबह नाश्ते में बनाएं ये टेस्टी और हेल्दी पराठे (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Parathas for Breakfast: दिन की शुरुआत हमेशा हेल्दी ब्रेकफास्ट से करनी चाहिए। ब्रेकफास्ट हमारे दिन का सबसे अहम मील माना जाता है, जिससे हमें दिनभर ऊर्जा मिलती है। इसलिए कहा जाता है कि ब्रेकफास्ट हमेशा राजा की तरह करना चाहिए। ब्रेकफास्ट में हमें खासकर ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जिससे हमें दिनभर एनर्जी मिलें। ऐसे में प्रोटीन से भरपूर पराठें दिन की शुरुआत के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। ये आपको दिनभर ऊर्जा भी देंगे और हमेशा फिट भी बने रहेंगे। आज हम आपको ऐसी ही कुछ पराठा रेसिपीज के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानें।

मूंग दाल पराठा

सामग्री:

  • मूंग दाल - 1 कप (उबली हुई)
  • कप गेहूं का आटा- 1 कप
  • प्याज – 1 (कटा हुआ)
  • हरी मिर्च - 1 (कटी हुई)
  • हरी धनिया- आधा कप
  • हल्दी पाउडर- ¼ चम्मच
  • लाल मिर्च- ½ चम्मच
  • धनिया पाउडर- ½ चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार

विधि:

सबसे पहले आटे को गूंदकर साइड रख लें। अब मूंग दाल को एक सीटी लेकर पका लें। अब इसे एक बाउल में निकालकर रख लें। दाल को मैश करें और उसमें प्याज, हरी मिर्च, धनिया और मसाले मिलाएं। अब आटे की लोई बनाएं और इसमें मूंग दाल का मिश्रण भरें और बेलें। तवे पर सेंकें और घी लगाएं। दही या चटनी के साथ परोसें।

यह भी पढ़ें: र्किंग वुमन के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं 5 हेल्दी टिफिन रेसिपीज, बिना झंझट झटपट करें तैयार

सोयाबीन पराठा

सामग्री:

  • सोयाबीन-1 कप (उबली हुई)
  • गेहूं का आटा- 1 कप
  • प्याज-1 (कटा हुआ)
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट- 1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर- ¼ चम्मच
  • लाल मिर्च- ½ चम्मच
  • धनिया पाउडर- ½ चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार

विधि:

सबसे पहले आटे को गूंदकर साइड रख लें। अब सोयाबीन को गर्म पानी में डालकर रख दें। अब पानी ठंडा होने पर सोयाबीन को एक बाउल में निकालकर मैश करें और उसमें प्याज, अदरक-लहसुन का पेस्ट और मसाले मिलाएं। अब आटे की लोई बनाएं और इमें सोयाबीन का मिश्रण भरें और बेलें। तवे पर सेंकें और गरमागरम परोसें।

पनीर और पालक पराठा

सामग्री:

  • पालक- 1 कप (उबली और कटी हुई)
  • पनीर- 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
  • गेहूं का आटा- 1 कप
  • जीरा- 1/2 चम्मच
  • काली मिर्च- ½ चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार

विधि:

सबसे पहले आटे को गूंदकर साइड रख लें। पालक और पनीर को एक बाउल में मिलाएं। इसमें जीरा, नमक और काली मिर्च डालें। एक आटे की लोई लें और इसमें पालक और पनीर का मिश्रण भरें और बेलें। तवे पर सेंकें और घी लगाएं। दही या चटनी के साथ परोसें।

यह भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट के लिए झटपट बनाकर तैयार करें ओट्स अप्पे, स्वाद और सेहत के गुणों से है भरपूर

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram